Rajasthan Election: राजस्थान की मशहूर डांसर गोरी नागोरी ने आम आदमी पार्टी का हाथ थाम लिया है। बता दें कि 15 अक्टूबर को दोपहर 2:00 बजे आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रभारी विनय मिश्रा ने गोरी को पार्टी ज्वाइन करवाई।
गोरी नागोरी ने ज्वाइन की AAP
आपने अक्सर मशहूर लोगों को राजनीति में आते हुए जरूर देखा होगा, फिर चाहें वह अभिनेता हो या फिर किसी और क्षेत्र से जुड़े हुए। हर किसी ने राजनीति में अपना हाथ जरूर आजमाया है। इसी कड़ी में राजस्थान की सियासत में एक नया नाम जुड़ गया है। जिन्होंने आम आदमी पार्टी को ज्वाइन कर लिया है। बता दें कि राजस्थान की शकीरा कहीं जाने वाली गोरी नागोरी का सियासी सफर शुरू हो गया है।
बता दें कि कल यानी की 15 अक्टूबर को दोपहर 2:00 बाजे गोरी नागोरी ने आम आदमी पार्टी ज्वाइन की इस दौरान आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रभारी विनय मिश्रा ने उन्हें पार्टी ज्वाइन करवाई।
राजस्थान से हटकर काम ही लोग गोरी को जानते हैं बता दें कि गोरी राजस्थान के मेंड़ता विधानसभा क्षेत्र की रहने वाली हैं। इनकी उम्र 24 साल है और इनका असली नाम तस्लीमा बानो है। यह अपने बोल्ड डांस के लिए राजस्थान में मशहूर हैं। इनकी तुलना राजस्थान में हरियाणवी डांसर सपना चौधरी से की जाती है। गोरी उस समय चर्चा में आई थी जब उन्हें बिग बॉस 16 में प्रतिभागी के रूप में देखा गया।
पार्टी ज्वाइन करने के बाद गोरी का बयान
पार्टी ज्वाइन करने के बाद गोरी ने कहा कि वह चाहती हैं कि राजस्थान के नागौर को हर जगह पहचान मिले। देश के अन्य राज्यों में भी इसकी अलग पहचान हो, उसके बाद उन्होंने कहा कि देश बदलाव चाहता है और आम आदमी पार्टी बदलाव लेकर आ सकती है।
आगे बात करते हुए गोरी ने कहा कि आम आदमी पार्टी से उन्हें पॉजिटिव नजर आई है इस वजह से उन्होंने पार्टी को ज्वाइन किया है। इसके साथ ही गोरी नागोरी ने कहा कि राजस्थान के आम लोगों को बिजली, दवाई और स्कूल जैसी व्यवस्था मिल जाए। तो फिर उन्हें कहीं और जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी।
वीडियो जारी कर दी थी जानकारी
बता दें कि बिग बॉस फेम गोरी नागोरी ने एक वीडियो जारी कर कहा था कि उन्हे सभी पार्टियों से ऑफर आ रहे हैं। मगर आज यह खुलासा हो गया कि वह आम आदमी पार्टी ज्वॉइन करने जा रही हैं। बता दें कि कुछ दिन पहले गोरी नागोरी ने खुद एक वीडियो जारी करके इस बात की जानकारी दी थी। वीडियो में गोरी ने कहा था कि वे अब न केवल राजनीति में उतरेंगी, बल्कि विधानसभा का चुनाव भी लड़ेंगी, उनका कहना है कि उनकी राजनीति परंपरागत पॉलिटिक्स से हटकर होगी।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।