Monday, November 25, 2024
Homeख़ास खबरेंRajasthan Lift Collapse: झंझुनू कॉपर खदान में राहत-बचाव कार्य हुआ पूरा, एक...

Rajasthan Lift Collapse: झंझुनू कॉपर खदान में राहत-बचाव कार्य हुआ पूरा, एक व्यक्ति की मौत, 14 लोग सुरक्षित; जानें डिटेल

Date:

Related stories

आश्चर्यजनक! पोस्टमार्टम के बाद कैसे जिंदा हुआ शख्स? Jhunjhunu वायरल मामले को लेकर हड़कंप, यूजर बोले ‘देश का विज्ञान अलग..’

Jhunjhunu Viral Video: क्या पोस्टमार्टम के बाद कोई व्यक्ति जिंदा हो सकता है? ये सवाल सुनने में ही कितना अतार्किक लगता है। दरअसल, इस सवाल की चर्चा आज जोरों पर है। इसकी खास वजह है राजस्थान के झुंझुनू (Jhunjhunu) शहर से आया एक वायरल वीडियो।

थप्पड़ कांड के बाद Naresh Meena के इर्द-गिर्द घूमी राजस्थान की सियासत! गिरफ्तारी के बाद समरावता में तनाव, क्या होगा असर?

Naresh Meena: देवली-उनियारा (Deoli-Uniara) में बीते दिन हुए थप्पड़ कांड की चर्चा समूचे राजस्थान में हो रही है। इसके साथ ही थप्पड़ कांड को अंजाम देने वाले नरेश मीणा (Naresh Meena) भी चर्चाओं में हैं।

Viral Video: राजस्थान में सरकारी अफसर को जड़े तमाचे की गूंज पर चर्चा! Naresh Meena के बाद पुलिस के रवैये पर उठे सवाल? देखें

Viral Video: सोशल मीडिया पर राजस्थान विधानसभा उपचुनाव 2024 से जुड़ा एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में देवली उनियारा विधानसभा सीट से निर्दलीय चुनाव लड़ रहे नरेश मीणा (Naresh Meena) को आपा खोते देखा जा सकता है।

Rajasthan Assembly Bypolls 2024: Sachin Pilot की हुंकार! क्या Bhajanlal Sharma राजस्थान में बचा पाएंगे BJP की साख?

Rajasthan Assembly Bypolls 2024: राजस्थान की 7 विधानसभा सीटों पर प्रत्याशियों का भविष्य आज मतपेटिका में कैद हो रहा है। 23 नवंबर को चुनावी परिणाम जारी होंगे जिसके बाद सब कुछ स्पष्ट होगा।

Rajasthan Lift Collapse: राजस्थान के झंझुनू से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। दरअसल यहां पर एक कोलिहान खदान की लिफ्ट की चैन टूटने से एक बड़ा हादसा हो गया। इसके बाद कोलिहान खदान में 15 लोग फंस गए। जिसके बाद से ही राहत और बचाव कार्य जारी था। एसडीआरएफ के एक जवान के मुताबिक, एक शव निकाल लिया गया है और 14 लोगों को घटनास्थल से बचाया गया है।

कैसे हुई घटना?

राजस्थान के झंझुनू जिले के खेतड़ी स्थित कॉपर खदान में मंगलवार देर शाम लिफ्ट की चैन टूट गई। खदान में 15 लोग फंस गए। खबर मिलते ही राहत और बचाव कार्य तेज कर दिया गया। जानकारी के मुताबिक कुछ अधिकारी खदान की जांच करने के लिए लिफ्ट से खदान में उतर रहे थे इसी बीच लिफ्ट की चैन टूट गई और हादसा हो गया। हालांकि अभी तक घटना के कारण का पता नही चल पाया। वहीं अब खबर सामने आ रही है कि 14 लोगों को घटनास्थल से बचाया गया है वहीं एक शव को निकाल लिया गया है।

नीमकाथाना एसपी ने क्या कहा?

न्यूज एजेंसी एएनआई से बात करते हुए नीमकाथाना एसपी प्रवीण नायक ने कहा कि 10 लोगों को बचाकर अस्पताल भेजा गया है। बाकी पांच लोगों को बचाया जा रहा है। कल लिफ्ट की रस्सी टूटने से लिफ्ट गिर गई। चोटें आई हैं और 10 लोगों को अस्पतालों में रेफर किया गया है।

नीमकाथाना जिला अधिकारी ने दी जानकारी

न्यूज एजेंसी एएनआई से बात करते हुए नीम का थाना कलेक्टर शरद मेहरा का कहना है कि, “10 लोगों को बचा लिया गया है, 5 अभी भी अंदर हैं। बचाए गए लोगों को अस्पताल भेजा गया है। बचाव अभियान जारी है और उम्मीद है कि अगले 2-3 घंटों में रेस्क्यू कर लिया जाएगा। ऑपरेशन पूरा होने के बाद प्रबंधन की ओर से जांच करायी जायेगी ताकि भविष्य में ऐसी घटना न हो लिफ्ट करीब 200 मीटर की ऊंचाई से गिरी”।

Latest stories