Wednesday, November 20, 2024
Homeदेश & राज्यRajasthan News: बिजनेसमैन और राजनेताओं के हत्या की साजिश नाकाम, पिस्टल व...

Rajasthan News: बिजनेसमैन और राजनेताओं के हत्या की साजिश नाकाम, पिस्टल व कारतूस के साथ पकड़े गए शार्प शूटर; जानें पूरा मामला

Date:

Related stories

थप्पड़ कांड के बाद Naresh Meena के इर्द-गिर्द घूमी राजस्थान की सियासत! गिरफ्तारी के बाद समरावता में तनाव, क्या होगा असर?

Naresh Meena: देवली-उनियारा (Deoli-Uniara) में बीते दिन हुए थप्पड़ कांड की चर्चा समूचे राजस्थान में हो रही है। इसके साथ ही थप्पड़ कांड को अंजाम देने वाले नरेश मीणा (Naresh Meena) भी चर्चाओं में हैं।

Viral Video: राजस्थान में सरकारी अफसर को जड़े तमाचे की गूंज पर चर्चा! Naresh Meena के बाद पुलिस के रवैये पर उठे सवाल? देखें

Viral Video: सोशल मीडिया पर राजस्थान विधानसभा उपचुनाव 2024 से जुड़ा एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में देवली उनियारा विधानसभा सीट से निर्दलीय चुनाव लड़ रहे नरेश मीणा (Naresh Meena) को आपा खोते देखा जा सकता है।

Rajasthan Assembly Bypolls 2024: Sachin Pilot की हुंकार! क्या Bhajanlal Sharma राजस्थान में बचा पाएंगे BJP की साख?

Rajasthan Assembly Bypolls 2024: राजस्थान की 7 विधानसभा सीटों पर प्रत्याशियों का भविष्य आज मतपेटिका में कैद हो रहा है। 23 नवंबर को चुनावी परिणाम जारी होंगे जिसके बाद सब कुछ स्पष्ट होगा।

Rajasthan Bypolls 2024: BJP का किला भेदने की तैयारी! Sachin Pilot ने उपचुनाव को लेकर किया बड़ा दावा; पढ़ें रिपोर्ट

Rajasthan Bypolls 2024: राजस्थान विधानसभा उपचुनाव के लिए प्रचार-प्रसार अब आखिरी दौर में है। राज्य की 7 विधानसभा सीटों पर 13 नवंबर को मतदान होना है। उससे पूर्व बीजेपी, कांग्रेस (Congress) समेत अन्य कई क्षेत्रीय दलों नें चुनावी संभावनाओं को बेहतर करने के लिए अपनी पूरी ऊर्जा झोंक दी है।

Kanika Beniwal: Rajasthan By-Election में RLP चीफ Hanuman Beniwal की पत्नी की एंट्री! क्या बनेगा त्रिकोणीय समीकरण?

Kanika Beniwal: महाराष्ट्र और झारखंड विधानसभा चुनाव के साथ यूपी, राजस्थान, पंजाब, असम, पश्चिम बंगाल, सिक्किम व बिहार समेत अन्य कुछ राज्यों की रिक्त विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होने हैं।

Rajasthan News: राजस्थान की अजमेर पुलिस ने सूबे को एक बड़े आपराधिक वारदात से बचा लिया है। खबरों की माने तो अजमेर पुलिस ने भरतपुर क्षेत्र से आए 4 शार्प शूटर को गिरफ्तार कर बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। इसकी जानकारी अजमेर पुलिस के आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल से दी गई है। दरअसल पकड़े गए सभी शार्प शूटर्स पर आरोप है कि ये राज्य के कई प्रतिष्ठित व्यापारी व पॉलिटिशयन की हत्या के इरादे से आए थे। प्रशासन का कहना है कि आरोपियों की गिरफ्तारी कर सूबे को बड़े खतरे से बचाया गया है। वहीं ये भी खबर सामने आई है कि पकड़े गए शार्प शूटरों के पास से 7 पिस्तौल और 82 कारतूस बरामद किए गए हैं।

ये है पूरा मामला

अजमेर पुलिस द्वारा की गई कार्रवाई के मुताबिक राज्य के भरतपुर से आए 4 शार्प शूटर को गिरफ्तार कर लिया गया है। इस क्रम में कहा जा रहा है कि ये सभी शार्प शूटर राज्य में कई प्रतिष्ठित व्यापारीयों व पॉलिटिशयन की हत्या के इरादे से राज्य में दाखिल हुए थे। अजमेर पुलिस की ओर से जिला पुलिस अधीक्षक चुनाराम जाट ने इस संबंध में जानकारी दी और बताया कि ये बदमाश कुछ दिनों से कुंदन नगर इलाके में ठहरे थे। खबर मिली कि ये शहर के प्रतिष्ठित व्यापारी व राजनीतिज्ञ संजय मीणा को मारने की साजिश रच रहे हैं। इसी क्रम में अजमेर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। कयास लगाए जा रहे हैं कि राज्य में विधानसभा चुनाव से ठीक पहले व्यवधान डालने की कोशिश की जा रही है। बता दें कि राज्य में नवंबर के आखिरी सप्ताह में विधानसभा के चुनाव संपन्न होने हैं। ऐसे में इस तरह की घटनाओं को लेकर प्रशासन एकदम चौंकस नजर आ रहा है।

प्रशासन ने बरामद किया कारतूस

अजमेर पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक प्रशासन ने भरतपुर से आए शार्प शूटर को गिरफ्तार करने के साथ ही उनके पास से पिस्तौल व कारतूस भी बरामद किए हैं। इसके तहत प्रशासन द्वारा कुल 7 पिस्तौल व 82 कारतूस के साथ आरोपियों की गिरफ्तारी की गई है। अजमेर पुलिस ने अपने आधिकारिक ‘X’ हैंडल से जानकारी देते हुए लिखा कि हत्या की घटना को अंजाम देने से पहले ही प्रशासन ने भरतपुर से 4 शार्प शूटर को गिरफ्तार कर लिया है। हालाकि प्रशासन द्वारा शार्प शूटर्स के नाम नहीं जारी किए गए हैं। प्रशासन का कहना है कि मामले में आगे की जांच जारी है और दोषी पाए जाने पर अन्य आरोपियों पर भी कार्रवाई की जाएगी।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Latest stories

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here