Saturday, November 23, 2024
Homeदेश & राज्यविधानसभा चुनाव से पहले दिल्ली में कांग्रेस की हाईकमान बैठक, जानें कौन...

विधानसभा चुनाव से पहले दिल्ली में कांग्रेस की हाईकमान बैठक, जानें कौन होगा राजस्थान का अगला सीएम 

Date:

Related stories

Exit Poll से विपरित क्या Jharkhand, Maharashtra में बड़ा उलफेर करेगी Congress? BJP को चारों खाने चित करने के लिए उठाया ये कदम

Assembly Election Result 2024: महाराष्ट्र और झारखंड चुनाव में हिस्सा लेने वाले उम्मीदवारों का भविष्य अभी मतपेटिका में कैद है। ये मतपेटिका आगामी कल यानी 23 नवंबर को खुलेगी।

हरियाणा में शिकस्त के बाद Uttar Pradesh Bypolls में Congress का SP के सामने सरेंडर! क्या Maharashtra, Jharkhand में पड़ सकता है असर?

Uttar Pradesh Bypolls: महाराष्ट्र और झारखंड विधानसभा चुनाव के साथ उत्तर प्रदेश में भी उपचुनाव हो रहे हैं। चुनाव आयोग (Election Commission) की ओर से जारी किए गए शेड्यूल के मुताबिक यूपी की 9 विधानसभा सीटों पर 13 नवंबर को मतदान होगा और नतीजों का ऐलान 23 नवंबर को ही किया जाएगा।

Wayanad By-Election में जीत दर्ज करने के साथ ही Priyanka Gandhi रच देंगी इतिहास! अपने नाम करेंगी ये रिकॉर्ड

Priyanka Gandhi: वायनाड लोकसभा उपचुनाव (Wayanad By-Election) के लिए बिगुल बज चुका है। इसी क्रम में कांग्रेस (Congress) की ओर से पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) ने भी बतौर उम्मीदवार अपना नामांकन कर दिया है।

Priyanka Gandhi: पूर्व PM Indira, Sonia और Rahul Gandhi के बाद Congress महासचिव ने किया दक्षिण का रूख, जानें कारण

Priyanka Gandhi: देश की सियासत में एक और बड़ा घटनाक्रम देखने को मिल रहा है। ताजा जानकारी के मुताबिक कांग्रेस (Congress) महासचिव प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) ने वायनाड लोकसभा उपचुनाव (Wayanad Bypoll) के लिए पर्चा दाखिल कर दिया है।

Rajasthan News: आगामी राजस्थान विधानसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टियां तैयारी में जुटी हुई हैं। ऐसे में कांग्रेस जैसी बड़ी पार्टी भला कहा पीछे रहने वाली है। दिल्ली में गुरुवार को उसने सभी बड़े (कांग्रेसी) नेताओं को आमंत्रित करके बैठक की। इस दौरान कांग्रेस ने राजस्थान विधानसभा चुनाव को लेकर पार्टी कैसे आगे बढ़ेगी, इन मुद्दों पर चर्चा की। वहीं इस बैठक में सबसे अहम बात यह निकलकर सामने आ रही है, कि कांग्रेस इस विधानसभा चुनाव में बिना किसी सीएम चेहरे के बगैर मैदान में उतरने का फैसला किया है। इसके अलावा कहा यह भी जा रहा है, कि कांग्रेस ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और वरिष्ठ नेता सचिन पायलट के बीच खींचतान का मुद्दा भी सुलझा लिया है। ऐसे में सूत्रों की मानें तो इस बैठक में सचिन पायलट के तीन प्रमुख मुद्दे थे, जिन्हें कांग्रेस हाईकमान ने मान लिया है। 

कांग्रेस हाईकमान ने बैठक में क्या निर्णय लिया?

जानकारी के मुताबिक गुरुवार को दिल्ली में कांग्रेस पार्टी ने बैठक की। इस दौरान उन्होंने कई अहम मुद्दों पर चर्चा की। देखा जाए तो इसमें सबसे अहम मुद्दा आगामी राजस्थान विधानसभा चुनाव को लेकर था। बैठक में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, वरिष्ठ नेता सचिन पायलट, राहुल गांधी, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे सहित प्रदेश कांग्रेस कमेटी के 29 वरिष्ठ सदस्य मौजूद रहे। ऐसे में पार्टी ने सबको एक साथ लेकर चलने का फैसला किया। वहीं इस दौरान कांग्रेस हाईकमान ने यह भी तय हुआ कि अब आरोप–प्रत्यारोप किसी भी बात को लेकर पार्टी में नही होगा। इसके बाद पार्टी ने बैठक में यह भी तय किया कि राहुल गांधी और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के नेतृत्व में विधानसभा चुनाव लड़ा जाएगा। 

क्या थी सचिन पायलट की मांग?

राजस्थान (कांग्रेस) सियासत को लेकर यह बात किसी से छिपी नहीं है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और वरिष्ठ नेता सचिन पायलट के बीच कई मुद्दों को लेकर तकरार हो चुकी हैं। ऐसे में कांग्रेस पार्टी नहीं चाहती थी, कि आगामी विधानसभा चुनाव में कोई अड़चन पड़े। इसलिए पार्टी ने बड़ा फैसला लेते हुए वरिष्ठ नेता सचिन पायलट की सभी शर्तों को मान लिया।

सूत्रों की मानें तो सचिन पायलट की मुख्यत तीन मांगे थी। जिसमे सबसे पहला यह था कि पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के भ्रष्टाचार की जांच हो। दूसरा लगातार हो रहे पेपर लीक मामले में दोषी को उम्रकैद की सजा का प्रावधान किया जाए। जबकि तीसरा- राजस्थान पब्लिक सर्विस कमीशन (आरपीएससी) में हो रहे गड़बड़ी (दिक्कतों) को दुरुस्त किया जाए।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

DNP न्यूज़ डेस्क
DNP न्यूज़ डेस्कhttps://www.dnpindiahindi.in
DNP न्यूज़ डेस्क उत्कृष्ट लेखकों एवं संपादकों का एक प्रशिक्षित समूह है. जो पिछले कई वर्षों से भारत और विदेश में होने वाली महत्वपूर्ण खबरों का विवरण और विश्लेषण करता है.उच्च और विश्वसनीय न्यूज नेटवर्क में डीएनपी हिन्दी की गिनती होती है. मीडिया समूह प्रतिदिन 24 घंटे की ताजातरीन खबरों को सत्यता के साथ लिखकर जनता तक पहुंचाने का कार्य निरंतर करता है

Latest stories