Rajasthan News: राजस्थान में बीते दिन यानि 30 अगस्त को मुंबई में ‘राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट 2024‘ का आयोजन हुआ। गौरतलब है कि इस दिन राजस्थान के लोगों को बड़ी सौगात मिली है। आपको बता दें कि इस दौरान मुंबई में राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा भी मौजूद रहे। बता दें कि कई उद्योगपतियों ने राजस्थान में निवेश की इच्छा जाहिर की है। वहीं सूबे के मुखिया भजनलाल शर्मा ने उद्योगपतियों को राजस्थान आने के लिए निमंत्रित किया है(Rajasthan News)।
विकसित राजस्थान होना जरूरी
आपको बता दें कि मुंबई में ‘राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट 2024 में संबोधन के दौरान सीएम भजनलाल शर्मा ने कहा कि “मैं निवेशक समुदाय, कॉरपोरट्स और बाकी अन्य संस्थानों को हमारे खूबसूरत राज्य में आने ते लिए आमंत्रित करता है। आइए और राजस्थान सरकार की निवेशकों के अनुकूल नेक्सट जेनरेशन नीतियों का लाभ उठाइए।
उन्होंने आगे कहा कि 2047 तक विकसित भारत के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए विकसित राजस्थान होना जरूरी है। राजस्थान अपार संभावनाओं से लैस प्रदेश है जहां प्रचुर मात्रा में प्राकृतिक संसाधन है। इसके अलावा हमारे राज्य में स्किलड वक्रफोर्स की भरमार है और यहां निवेश के असीमित अवसर है”।
4.5 लाख करोड़ रूपये के एमओयू साइन हुए
आपको बता दें कि प्रदेश में निवेश के लिए राज्य सरकार के ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टमेंट प्रोमोशन और अदानी ग्रुप, वेदाता ग्रुप, जेएसडब्ल्यू ग्रुप. टाटा ग्रुप, वारी ग्रुप और स्टार सीमेंट सहित कई उद्योगपतियों के बीच 4.5 लाख करोड़ रूपये से अधिक के बीच एमओयू हुए। बता दें कि इस दौरान उद्योग मंत्री राज्यवर्धन राठौड़, मुख्य सचिव सुधांश पंत एसपीएस शिखर अग्रवाल और और उद्योग विभाग के प्रमुख सचिव अजिताभ शर्मा भी मौजूद रहें(Rajasthan News)।
इन कंपनियों ने लिया हिस्सा
बता दें कि इन्वेस्टमेंट समिट 2024 में अदानी सीमेंट्स और अदानी पोर्ट्सस एसईजेड और लॉजिस्टिक्स के मैनेजिंग डायरेक्टर करण अदानी, टाटा केमिकल लिमिटेड, जेके सिमेंट, हिंदुस्तान जिंक, जेएसडब्लू एनर्जी समेत कई कंपनियां मौजूद रही।