Rajasthan News: राजस्थान एक ऐसा प्रदेश है जहां कि सियासत में वसुंधरा राजे का कद भाजपा में सबसे बड़ा माना जाता है। इसको लेकर कहा जाता है कि वसुंधरा राजे और केन्द्रीय नेतृत्व का आपसी समीकरण कुछ हद तक अलग है। कहा ये भी जाता है कि केन्द्र श्रीमति राजे को अब राष्ट्रीय स्तर की राजनीति में ले जाना चाहती है लेकिन राजे ने ठान रखी है कि वो राजस्थान छोड़कर कहीं नहीं जाने वालीं। इस क्रम में आज फिर एक बड़ी खबर सामने आई जिसके तहत वसुंधरा राजे एक बार फिर से राज्य की राजनीति में सक्रिय होती नजर आ रही है। मिली जानकारी के अनुसार आने वाले दिनों में जयपुर में प्रधानमंत्री मोदी की सभा होने वाली है।
पीएम मोदी के सभा से ठीक पहले वसुंधरा राज्य की सियासत में सक्रिय नजर आ रही है। इस दौरान उन्होंने रविवार को भाजपा कार्यालय पर हुई कोर कमेटी की बैठक में हिस्सा लिया और साथ ही राजस्थान के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत से अपने आवास पर मुलाकत भी की। अब वसुंधरा की इस सक्रियता के कई मायने निकाले जा रहे हैं।
राजस्थान में सक्रिय हुईं वसुंधरा राजे
दरअसल रविवार का दिन राजस्थान की सियासत के लिए बेहद खास था। इस दौरान पूर्व मंख्यमंत्री वसुंधरा राजे अपनी पार्टी द्वारा बुलाए गए कोर कमेटी की बैठक में हिस्सा लेने पहुंची। इसके अलावा उन्हें केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत से मुलाकात करते भी देखा गया। ऐसे में कहा जा रहा है कि राजे का एक बार फिर से सक्रिय होना कहीं ना कहीं ये दर्शाता है कि आज भी वो पार्टी की सर्वाधिक लोकप्रिय चेहरों में से एक हैं।
इसके अतिरिक्त पूर्व मंख्यमंत्री ने बीते दिन जयपुर की रामलीला मैदान में धर्म रक्षा समिति द्वारा आयोजित मातृशक्ति समागम कार्यक्रम को संबोधित किया था। अपने इस संबोधन के दौरान उन्होंने कहा था कि राज्य में महिलाओं की हालत बेहद खराब है और कहीं ना कहीं से अत्याचार के मामले सामने आ ही जाते हैं। ऐसे में इससे निपटने के लिए मातृशक्ति को आगे आना ही होगा। अब श्रामति राजे के इस बयान को लेकर कहा जा रहा है कि एक बार फिर महिला कैंडिडेट के रुप में उन्होंने अपनी दावेदारी मजबूत की है।
राजस्थान नहीं छोड़ूंगी
बीते दिनों श्रामति राजे को राजस्थान के सियासत में सक्रिय नहीं देखा गया था। इस दौरान पार्टी ने शनिवार को परिवर्तन यात्रा का आयोजन किया लेकिन राजे इससे दूर रही थी। कयास लगाए जाने लगे कि वसुंधरा अब राजस्थान छोड़ केन्द्र की रीजनीति की ओर अपना रुख कर सकती हैं। हालाकि इन कयासों पर पूर्ण विराम देते हुए वसुंधरा ने बीते शनिवार को स्पष्ट किया कि वो राजस्थान को छोड़कर कहीं नहीं जाने वाली।
उन्होंने शनिवार को अपने आवास पर रक्षा सूत्र कार्यक्रम आयोजित किया था जिसमें राज्य भर से भारी संख्या में महिलाओं का जत्था पहुंचा था। कहा जा रहा है कि इस आयोजन से उन्होंने अपनी शक्ति का प्रदर्शन किया है और साथ ही संदेश देने का काम किया है कि राज्य में वो आज भी उतनी ही लोकप्रिय हैं जितना पहले थी। ऐसा में अब ये देखना दिलचस्प होगा कि आने वाले दिनों में केन्द्र और वसुंधरा के बीच किस तरह से ताल-मेल देखने को मिलता है।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।