Home ख़ास खबरें Rajasthan News: स्कूल के अंदर टीचर खुलेआम करा रहे थे बोर्ड एग्जाम...

Rajasthan News: स्कूल के अंदर टीचर खुलेआम करा रहे थे बोर्ड एग्जाम में नकल, विजिलेस टीम ने किया भंडाफोड, जानें डिटेल

Rajasthan News: परीक्षा में धांधली रूकने के नाम नहीं ले रही है एक ऐसी ही घटना राजस्थान के जोधपुर में हुई है।

0
Rajasthan News
Rajasthan News

Rajasthan News: परीक्षा में धांधली रूकने के नाम नहीं ले रही है। एक ऐसी ही घटना राजस्थान के जोधपुर से सामने आई है। जानकारी के मुताबिक जोधपुर के माध्यमिक विद्यालय पंजी बूरा कोलू राठौर में ओपन 10वीं-12वीं बोर्ड का एग्जाम चल रहा है। परीक्षा के दौरान स्कूल के गेट पर ताला लगा हुआ था हालांकि अंदर का नजर कुछ और ही था। दरअसल क्लास के अंदर टीचर बच्चों को खुलेआम नकल करा रहे थे। गेट पर ताला लगने के बाद भी विजिलेंस टीम ने स्कूल की दीवार कूदकर क्लास के अंदर दाखिल हुए और इसका खुलासा किया। गौरतलब है कि अभी नीट का मुद्दा शांत भी नहीं हुआ था कि एक ऐसी ही घटना सामने आ गई।

खुलेआर कराई जा रही थी नकल

आपको बता दें कि यह राजस्थान के फलोदी जिले के देचू तहसील के कोलू राठौड़ान गांव की है। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में राजस्थान स्टेट ओपन स्कूल में टीचर खुलेआम बच्चों को नकल कराते हुए पकड़ गए है।

जानकारी के मुताबिक मंगलवार को 12वीं कक्षा की भौतिक विज्ञान और 10वीं की गणित की परीक्षा थी। वहीं शिक्षको पर आरोप है कि उन्होंने बोर्ड पर उत्तर लिखे थे ताकि बच्चे नकल कर सके। हालांकि वह अपने इस कार्य में सफल नहीं हो सके और विजिलेस टीम द्वारा इस घटना का खुलासा किया गया।

स्कूल के गेट पर लगा था ताला

जब सचिव अरुणा राजोरिया के नेतृत्व में एक टीम ने कोलू का बेरा, देचू, फलोदी में परीक्षा केंद्र पर छापा मारा, जहां स्कूल के गेट पर ताला लगा हुआ था लेकिन विजिलेंस टीम ने स्कूल की दीवार कूदकर स्कूल परिसर में दाखिल लिया। जैसी ही वह क्लास के अंदर घूसे टीचर परीक्षा हॉल के अंदर एक व्हाइटबोर्ड पर उत्तर लिख रहे थे। और छात्र उसे देखकर अपने आंसर शीट पर लिख रहे थे। पूछताछ के दौरान एक छात्र ने बताया कि कि स्टाफ ने व्हाइटबोर्ड पर उत्तर लिखे और हॉल से चले गए।

Exit mobile version