Sunday, November 24, 2024
Homeएजुकेशन & करिअरराजस्थान कॉन्स्टेबल भर्ती में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों को लगा झटका, इन...

राजस्थान कॉन्स्टेबल भर्ती में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों को लगा झटका, इन कारणों से स्थगित हुई PET/PST परीक्षा

Date:

Related stories

आश्चर्यजनक! पोस्टमार्टम के बाद कैसे जिंदा हुआ शख्स? Jhunjhunu वायरल मामले को लेकर हड़कंप, यूजर बोले ‘देश का विज्ञान अलग..’

Jhunjhunu Viral Video: क्या पोस्टमार्टम के बाद कोई व्यक्ति जिंदा हो सकता है? ये सवाल सुनने में ही कितना अतार्किक लगता है। दरअसल, इस सवाल की चर्चा आज जोरों पर है। इसकी खास वजह है राजस्थान के झुंझुनू (Jhunjhunu) शहर से आया एक वायरल वीडियो।

थप्पड़ कांड के बाद Naresh Meena के इर्द-गिर्द घूमी राजस्थान की सियासत! गिरफ्तारी के बाद समरावता में तनाव, क्या होगा असर?

Naresh Meena: देवली-उनियारा (Deoli-Uniara) में बीते दिन हुए थप्पड़ कांड की चर्चा समूचे राजस्थान में हो रही है। इसके साथ ही थप्पड़ कांड को अंजाम देने वाले नरेश मीणा (Naresh Meena) भी चर्चाओं में हैं।

Viral Video: राजस्थान में सरकारी अफसर को जड़े तमाचे की गूंज पर चर्चा! Naresh Meena के बाद पुलिस के रवैये पर उठे सवाल? देखें

Viral Video: सोशल मीडिया पर राजस्थान विधानसभा उपचुनाव 2024 से जुड़ा एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में देवली उनियारा विधानसभा सीट से निर्दलीय चुनाव लड़ रहे नरेश मीणा (Naresh Meena) को आपा खोते देखा जा सकता है।

Rajasthan Assembly Bypolls 2024: Sachin Pilot की हुंकार! क्या Bhajanlal Sharma राजस्थान में बचा पाएंगे BJP की साख?

Rajasthan Assembly Bypolls 2024: राजस्थान की 7 विधानसभा सीटों पर प्रत्याशियों का भविष्य आज मतपेटिका में कैद हो रहा है। 23 नवंबर को चुनावी परिणाम जारी होंगे जिसके बाद सब कुछ स्पष्ट होगा।

Rajasthan Bypolls 2024: BJP का किला भेदने की तैयारी! Sachin Pilot ने उपचुनाव को लेकर किया बड़ा दावा; पढ़ें रिपोर्ट

Rajasthan Bypolls 2024: राजस्थान विधानसभा उपचुनाव के लिए प्रचार-प्रसार अब आखिरी दौर में है। राज्य की 7 विधानसभा सीटों पर 13 नवंबर को मतदान होना है। उससे पूर्व बीजेपी, कांग्रेस (Congress) समेत अन्य कई क्षेत्रीय दलों नें चुनावी संभावनाओं को बेहतर करने के लिए अपनी पूरी ऊर्जा झोंक दी है।

Rajasthan Police Constable Recruitment 2023: चुनावी राज्य राजस्थान से एक बड़ी खबर सामने आई है। इसके तहत राजस्थान कॉन्स्टेबल भर्ती में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों को बड़ा झटका लगा है। राजस्थान पुलिस के महानिदेशक कार्यालय से एक विज्ञप्ति जारी कर बताया गया है कि अभ्यर्थियों की शारीरिक दक्षता/ मापतौल (PET/PST) परीक्षा को स्थगित कर दिया गया है। प्रशासन ने बताया है कि चुनावी आदर्श आचार संहिता के चलते इस परीक्षा को चुनाव प्रक्रिया पूर्ण होने तक के लिए स्थगित किया जाता है। ऐसे में इसे अभ्यर्थियों के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है।

प्रेस रिलीज जारी कर दी जानकारी

प्रशासन ने राजस्थान कॉन्स्टेबल भर्ती 2023 को स्थगित करने के संबंध में प्रेस रिलीज जारी कर जानकारी सामने लाई। पुलिस महानिदेशक कार्यालय राजस्थान की ओर से जारी किए गए विज्ञप्ति के अनुसार कहा गया है कि कॉन्स्टेबल भर्ती 2023 के 3578 पदों की भर्ती के लिए अभ्यर्थियों की शारीरिक दक्षता/ मापतौल (PET/PST) परीक्षा का आयोजन 26 अक्टूबर 2023 से 31 अक्टूबर 2023 तक निर्धारित था। इस भर्ती परीक्षा की प्रक्रिया को विधानसभा चुनाव 2023 के कारण प्रभावी आदर्श आचार संहिता के कारण स्थगित किया जाता है। कयास लगाए जा रहे हैं कि चुनाव के संपन्न होने के बाद से परीक्षा की तिथि जारी की जा सकेगी।

ऑफिशियल वेसबाइट से दी गई जानकारी

राजस्थान में कॉन्स्टेबल भर्ती 2023 परीक्षा के स्थगित होने की जानकारी इसके ऑफिशियल वेसबाइट www. police.rajasthan.gov.in/ पर उपलब्ध है। वेबसाइट पर प्रेस रिलीज जारी कर इस विषय में पुख्ता जानकारी साझा की गई है। इसके साथ ही अभ्यर्थियों से ये अपील भी की गई है कि ऑफिशियल वेसबाइट पर अपनी नजर बनाए रखें और परीक्षा से जुड़े हर अपडेट लेते रहें।

अगस्त में शुरू हुआ था आवेदन

राजस्थान में कॉन्स्टेबल भर्ती 2023 परीक्षा के लिए अगस्त में आवेदन की प्रक्रिया शुरू हुई थी। इसके बाद से उम्मीदवारों को 1 सिंतबर तक के लिए फॉर्म में करेक्शन की सुविधा दी गई। इन सभी प्रक्रिया के पालन करने के बाद से कयास लगाए जा रहे थे कि अब परीक्षा सुचारु रुप से संचालित हो सकेगी तब तक चुनाव की घोषणा हो गई। प्रशासन का कहना है कि अब चुनावी प्रक्रिया के पूरी होने के बाद से इस परीक्षा का आयोजन किया जा सकेगा।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Latest stories

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here