Rajasthan Pre D.El.Ed 2023: आज 10 जुलाई (सोमवार) से राजस्थान प्री डीएलएड परीक्षा (Rajasthan Pre D.El.Ed Exam 2023) की आवेदन प्रक्रिया शुरु हो गई है। बता दें सभी छात्रों को आवेदन के लिए सिर्फ 20 दिनों का मौका दिया गया है। राजस्थान प्री डीएलएड परीक्षा पंजीकरण प्रक्रिया की तिथि 10 से शुरू होकर 30 जुलाई 2023 को समाप्त हो जाएगी। ऐसे में सभी छात्रों को चाहिए कि वह जल्द से जल्द फार्म को भर लें। छात्रों को फॉर्म भरते समय कुछ बातों का ध्यान रखना बहुत ही जरूरी है। इसलिए सभी आवेदन कर्ताओं को चाहिए कि सबसे पहले वह Rajasthan Pre D.El.Ed 2023 की फुल्ल नोटिफिकेशन पढ़ के ही आवेदन करें।
योग्य उम्मीदवार के लिए ये हैं अहर्ता
बता दें कि राजस्थान प्री डीएलएड परीक्षा में सम्मिलित होने वाले छात्र आवेदन के लिए सबसे पहले panjiakpredeled.in की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अप्लाई करें। आज 10 जुलाई (सोमवार) से राजस्थान प्री डीएलएड परीक्षा (Rajasthan Pre D.El.Ed Exam 2023) की आवेदन शुरू कर दी गई है। ऐसे में जानना बेहद जरूरी हो जाता है कि Rajasthan Pre D.El.Ed 2023 में योग्यता क्या मांगी गई है।
छात्र की उम्र अधिकतम 28 वर्ष मांगी गई है, हालांकि इसमें विधवाओं, तलाकशुदा और विकलांगों के लिए कोई आयु सीमा नहीं रखी गई है। इसके अलावा छात्र 12वीं पास या उसके समकक्ष डिग्री होनी चाहिए। वहीं 12वीं (इंटरमीडिएट) में आवेदन कर्ता की कम से कम 50 प्रतिशत अंक होने ही चाहिए है। इसके अलावा परीक्षार्थियों से पेपर 1 के लिए आवेदन शुल्क 450 रुपये रखा गया है, जबकि यदि परीक्षार्थी पेपर 1 और पेपर 2 दोनों में आवेदन करता है तो उसे 500 रुपये के आवेदन शुल्क जमा करना होगा।
कैसे करें Rajasthan Pre D.El.Ed Exam 2023 का आवेदन
हम आपके सुविधा के लिए यहां नीचे पूरी आवेदन की प्रक्रिया को समझा रहे है, जहां आप कुछ स्टेप को फॉलो करके जल्दी से आवेदन कर सकेंगे –
सबसे पहले आवेदनकर्ता Rajasthan Pre D.El.Ed की आधिकारिक वेबसाइट panjiyakpredeled.in पर विजिट करें। इसके बाद वेबसाइट्स की होम पेज पर उपलब्ध Rajasthan Pre D.El.Ed Exam 2023 लिंक पर क्लिक करना होगा। जैसे ही लिंक ओपन होगा उसमे आपको सबसे पहले रजिस्ट्रेशन करना होगा। इसके बाद सारी अहर्ताओं की पूर्ति करते हुए फाइनल बटन पर क्लिक करना होगा। ऐसे में आपके सामने अगली स्लाइड शुल्क भरने की आएगी। जिसके बाद आवेदनकर्ता राशि जमा करके फाइनल प्रिंट डाउनलोड कर सकेंगे।
आवेदन करने के लिए लिंक – panjiyakpredeled.in
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।