Home देश & राज्य Rajasthan: 56 ब्लेड निगलने के बाद भी बच गया युवक, नौकरी से...

Rajasthan: 56 ब्लेड निगलने के बाद भी बच गया युवक, नौकरी से था परेशान…जानें पूरा मामला

0

Rajasthan: राजस्थान से एक हैरान करने वाली खबर सामने आई है। राजस्थान के जालोर जिले के सांचौर इलाके से खबर आई है कि, एक 25 साल के युवा ने नौकरी से परेशान होकर सुसाइड करने का कदम उठाया।

एक के बाद एक करके निगली 56 ब्लेड

इस युवा ने अपनी नौकरी से परेशान होकर एक-एक करके 56 ब्लेड निगल लिए उसकी हालत इतनी खराब हो गई कि उसे खून की उल्टियां होने लगी जिसके बाद उसके दोस्तों ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया। अस्पताल में भर्ती कराने के बाद जब डॉक्टर ने उसकी सोनोग्राफी करी तो उनके भी होश उड़ गए। डॉक्टर का कहना है कि, युवक के गले में गंभीर गांव के निशान थे और उसके पेट में ब्लेड भरी हुई दिख रही थी। इसी के साथ डॉक्टर ने यह भी बताया कि, युवक की ब्लेड खाने से पूरी तरह बॉडी सूज गई है।

Also Read: Samsung और OPPO के फोल्डेबल फोन को पछाड़ने के लिए गूगल ला रहा Pixel Fold स्मार्टफोन, फीचर्स देख न चाहते हुए भी खरीद लेंगे

3 घंटे तक चला ऑपरेशन

7 डॉक्टरों की टीम उस युवा के ऑपरेशन करने में लगी हुई थी और उसके पेट से कटे के टुकड़े निकाले गए। ऐसा बताया जा रहा है कि, युवक की सर्जरी में करीबन 3 घंटे का समय लगा एक के बाद एक सारी ब्लेड उसके पेट से बाहर निकाली गई। मिली जानकारी के अनुसार युवक फिलहाल युवक खतरे से बाहर है।

यशपाल के रूप में हुई युवा की पहचान

युवा की पहचान सांचौर के दाता गांव निवासी यशपाल के रूप में की गई है। वह सांचौर में एक निजी फर्म में अकाउंटेंट का काम करता था। यशपाल बालाजी नगर में किराए पर कमरा लेकर अपने चार दोस्तों के साथ रहता था। रविवार सुबह उसके सारे दोस्त ऑफिस चले गए और वह कमरे में अकेला था। मौका देखकर उसने ब्लेड खा लिए और उसे खून की उल्टी होने लगी। जिसके बाद दोस्तों ने कमरे में पहुंचकर उसे अस्पताल पहुंचाया गया।

Also Read: आखिर क्यों Jaya Bachchan ने फिल्म स्टार्स को कहा ‘देश का राजपूत’, बोलीं- ‘उत्तर दक्षिण नहीं बल्कि पूरे भारत को मिला अवार्ड’

Exit mobile version