Home देश & राज्य राजस्थान राजस्थान में Bageshwar Dham ने दिया ऐसा बयान की दर्ज हो गई...

राजस्थान में Bageshwar Dham ने दिया ऐसा बयान की दर्ज हो गई 2 FIR, जानें पूरा माजरा

0

Bageshwar Dham: राजस्थान के उदयपुर की एक सभा में बाबा बागेश्वर धाम धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के एक बयान के बाद उन पर दूसरा केस दर्ज हो गया है। उन पर ये मामला भड़काऊ भाषण देने और भावनाएं आहत करने के आरोप में मामला दर्ज किया गया है। आचार्य धीरेंद्र कृष्ण ने अपने एक भड़काऊ बयान में कहा था कि कुम्भलगढ़ किले में लगे अन्य झंड़ों को हटाकर भगवा झंडे कब लगाएंगे! उनके इसी बयान से प्रभावित होकर उदयपुर के पांच लड़के भगवा झंडे लेकर कुम्भलगढ़ किले में लगाने रात को पहुंच गए थे। पुलिस ने रात्रि में गस्त करते हुए उन पांच लड़कों को हिरासत में ले लिया।

जानें क्या है पूरा माजरा

बता दें राजस्थान के राजसमंद जिले के कुम्भलगढ़ किले में झंडा लगाने का विवाद अब जोर पकड़ने लगा है। उदयपुर के केलवाड़ा इलाके में 5 लड़कों को एक सफेद रंग की कार में उस समय पकड़ा गया, जब रात को कुम्भलगढ़ के किले में अन्य धार्मिक झंडे हटाकर भगवा झंडे लगाने जा रहे थे। केलवाड़ा थाने के पुलिस थाना प्रभारी मुकेश सोनी ने इस घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि आरोपियों को कुम्भलगढ़ शहर के पास एक धार्मिक स्थान से अन्य झंडों को हटाने की कोशिश में पकड़ा गया है। पकड़े जाने के बाद हिरासत में पूछताछ पर लड़कों ने ये स्वीकार किया कि धीरेंद्र शास्त्री के बयान से प्रभावित होकर आए थे।

इसे भी पढ़ें: चुनावों से पहले BJP ने चार राज्यों के अध्यक्ष बदल खेला बड़ा दांव, जानें कौन हैं ये नए सेनापति

जानें क्या कहा था शास्त्री ने

बता दें उदयपुर के गांधी मैदान में बागेश्वरधाम के पीठाधीश्वर आचार्य धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने गुरुवार 23 मार्च 2023 को एक धार्मिक सभा आयोजित की थी। जिसमें उनके साथ मंच पर कथावाचक देवकी नंदन ठाकुर सहित संत उत्तम स्वामी भी मौजूद थे। इसी मंच से अपने संवाद में उन्होंने कहा कि ‘कुम्भलगढ़ में 100 हरे झंडे हैं, जिन्हें भगवा से बदला जाना है। यह भगवा का देश है न कि हरा का।’ उनके इसी बयान पर उदयपुर पुलिस ने स्वतः संज्ञान लेते हुए आचार्य शास्त्री पर आईपीसी की धारा 153-A के तहत धर्म के आधार पर द्वेष को बढ़ावा देने के आरोप में मामला दर्ज कर लिया गया है। इस केस की पुष्टि उदयपुर के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चंद्रशील ठाकुर ने की है।

इसे भी पढ़ें: Rahul Gandhi की सजा पर भड़की कांग्रेस, Renuka Chowdhury बोली- ‘मैं भी करूंगी मानहानि का केस’

Exit mobile version