Bharatpur Accident: बुधवार को सुबह होने के साथ ही राजस्थान (Rajasthan) के भरतपुर से एक भयानक सड़क हादसे की खबर सामने आई है। खबरों की माने तो सुबह-सुबह सड़क किनारे खड़ी एक बस में ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी जिससे की 11 लोगों के मौत होने की खबर हैं। वहीं कई लोग गंभीर रुप से घायल भी हैं। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजकर मामले में कार्यवाही की जा रही है। भरतपुर स्थानीय प्रशासन की टीम मौके पर मौजूद हैं और मामले में यथासंभव प्रयास कर आवश्यक निर्देश देकर कार्यवाही कर रही है।
खबर है कि बस में कुछ तकनीकी दिक्कतों के कारण उसे सड़क किनारे खड़ा किया गया था तभी घटना घटी। बता दें कि बस में कुल 57 लोग सवार थे जिसमें 11 लोगों के मौत की पुष्टि हो चुकी है वहीं कई घायल बताए जा रहे हैं।
भरतपुर में राष्ट्रीय राजमार्ग पर घटी घटना
बता दें कि ये घटना राजस्थान (Rajasthan) के भरतपुर में राष्ट्रीय राजमार्ग के लखनपुर थाना क्षेत्र के आगरा-जयपुर नेशनल हाईवे-21 पर हंतारा के पास सुबह 5:30 बजे घटी। इसमें कुल 11 लोगों के मौत की खबर है कि जबकि कई घायल बताए जा रहे हैं। खबर है कि इस बस को उत्तर प्रदेश के वृन्दावन ले जाया जा रहा था जिससे की यात्री वहां दर्शन पूजन कर सकें। इस दौरान बस में कुछ दिक्कत आ गई जिसकी वजह से इसे सड़क किनारे एक पुल पर खड़ा कर दिया गया था। इस दौरान तेज रफ्तार में आ रहे ट्रक ने बस मे टक्कर मार दी जिससे की यह भीषण सड़क हादसा हुआ।
प्रशासन ने संभाला मोर्चा
बता दें कि स्थानीय प्रशासन ने मौके पर पहुंचकर मोर्चा संभाल लिया है। भरतपुर पुलिस के आधिकारिक एक्स (पूर्व ट्विटर) हैंडल से पोस्ट कर इस संबंध में जानकारी दी गई है कि NH-21 स्थित हंतरा पुल पर हुए भीषण सड़क हादसे में जिला पुलिस अधीक्षक भरतपुर आईपीएस मृदुल ने घटनास्थल का जायजा लिया है। इस दौरान ये भी जानकारी दी गई कि इस घटना में मरने वालों की संख्या 11 है जबकि कई गंभीर रुप से घायल हैं। सभी घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है और मामले में कार्यवाही की जा रही है।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।