Home देश & राज्य Rajasthan News: राजस्थान में युवक की बेरहमी से हत्या, जमीनी विवाद में...

Rajasthan News: राजस्थान में युवक की बेरहमी से हत्या, जमीनी विवाद में भाई ने 8 बार ट्रैक्टर से कुचला

Bharatpur Tractor Murder: राजस्थान के भरतपुर से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। बयाना क्षेत्र के अड्डा गांव में बुधवार को जमीनी विवाद में एक पक्ष ने दूसरे पक्ष के एक युवक की ट्रैक्टर से कुचलकर बेरहमी से हत्या कर दी। वारदात के दौरान मौके पर गांव के सैकड़ों लोगों की भीड़ जमा थी।

0
Rajasthan News
Rajasthan News

Rajasthan News: राजस्थान के भरतपुर से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। जहां, जमीनी विवाद में एक युवक की बेरहमी से हत्या कर दी गई। यह घटना बयाना के सदर थाना इलाके के अड्डा गांव की है। युवक को ट्रैक्टर से कुचलने का वीडियो भी सामने आया है।

वीडियो में साफ दिख रहा है कि ट्रैक्टर से एक युवक नीचे पड़े शख्स पर कम से कम 8 बार ट्रैक्टर चढ़ा देता है। घटना के बाद गांव में तनाव की स्थिति बनी हुई है। वारदात के दौरान मौके पर गांव के कई लोग मौजूद थे, लेकिन किसी ने आरोपी युवक को रोकने की हिम्मत नहीं दिखाई।

जमीनी विवाद में युवक की हत्या

पुलिस के अनुसार, अड्डा गांव के बहादुर गुर्जर और अतर सिंह गुर्जर पक्षों के बीच पिछले काफी समय से जमीन को लेकर विवाद चल रहा है। क्योंकि दोनों एक ही समुदाय से आते थे, तो दोनों रिश्ते में एक दूसरे के भाई लगते थे। इसी विवाद को लेकर बुधवार सुबह करीब आठ बजे दोनों पक्ष फिर से आमने-सामने हो गए। दोनों पक्षों ने एक-दूसरे के ऊपर लाठी-डंडों से हमला कर पथराव कर दिया। इसमें दोनों पक्षों की महिलाएं भी शामिल थीं।

आरोपी ने 8 बार ट्रैक्टर से कुचला

ग्रामीणों के मुताबिक, इस दौरान फायरिंग भी हुई। झगड़े के दौरान निरपत नाम का युवक जमीन पर गिर गया, तभी बहादुर पक्ष के एक युवक ने जमीन पर गिरे पड़े निरपत के ऊपर ट्रैक्टर चढ़ा दिया। रोकने के बावजूद आरोपी ट्रैक्टर चालक नहीं रुका और आठ बार जमीन पर गिरे निरपत के ऊपर ट्रैक्टर के पहिए चढ़ाए। इससे निरपत की मौके पर मौत हो गई।

जांच में जुटी पुलिस, आरोपी फरार

वहीं, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम भी तुरंत मौके पर पहुंची और मृतक के शव को कब्जे में लिया। पुलिस ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस ने बताया कि कुछ लोगों को हिरासत में लिया गया है, जबकि आरोपी अभी फरार है। मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Exit mobile version