Home देश & राज्य राजस्थान Rajasthan News: राजस्थान में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, IAS-IPS के बाद 336 RAS...

Rajasthan News: राजस्थान में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, IAS-IPS के बाद 336 RAS अफसरों का तबादला, यहां देखें सूची

0
Rajasthan News
Rajasthan News

Rajasthan News: राजस्थान में एक बार फिर बड़ा प्रशासनिक फेरबदल हुआ है। यहां रातों-रात 3 IAS, 2 IPS और 336 RAS अफसरों का तबादला कर दिया गया। इनमें सबसे पहला नाम IPS अधिकारी बीजू जॉर्ज जोसफ का है, जिन्हें जयपुर का पुलिस कमिश्नर बनाया गया है। इसी तरह IPS अधिकारी आनंद श्रीवास्तव को कानून एवं व्यवस्था देखने के लिए जयपुर का ADG बनाए गया है।

3 IAS और 2 IPS अधिकारी बदले

सूची के मुताबिक, 3 IAS अधिकारियों में भानु प्रकाश एटूरू (IAS) को सचिव, गृह विभाग, वी सरवन कुमार (IAS) को विभागीय जांच जयपुर आयुक्त, उर्मिला राजोरिया (IAS) को बीकानेर का संभागीय आयुक्त और मेघराज सिंह रतनू (IAS) को प्रबंध निदेशक, राजफैड का अतिरिक्त चार्ज दिया गया है। कार्मिक विभाग ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिए हैं।

336 RAS अफसरों का किया ट्रांसफर

IAS-IPS अधिकारियों के अलावा 336 RAS अफसरों के भी तबादले किए गए हैं। चुनाव आयोग के निर्देशों के बाद ये फेरबदल किया गया है। इन अधिकारियों में बड़ी संख्या में राजधानी जयपुर से भी तबादले हुए हैं। इन अधिकारियों में गजेंद्र सिंह राठौड़ को राजस्व अपील अधिकारी अजमेर, मातादीन मीणा को अतिरिक्त आयुक्त वाणिज्य कर विभाग, जुगल किशोर मीणा को संयुक्त शासन सचिव यूडीएच और अजीत सिंह राजावत को अतिरिक्त संभागीय आयुक्त बीकानेर नियुक्त किया गया है।

इसी तरह बृजेश कुमार चांदोलिया को सचिव राजस्थान आवासन मंडल, मेघना चौधरी को अतिरिक्त महा निरीक्षक मुद्रांक एवं पंजीयन, ओमप्रकाश को अतिरिक्त निदेशक खान एवं भूगर्भ उदयपुर, मदनलाल नेहरा को निदेशक राज्य विद्या संस्थान जोधपुर, जय नारायण मीणा को एडीएम प्रथम जोधपुर, नरेंद्र कुमार बंसल को सलाहकार इंफ्रा रीको जयपुर और गौरव चतुर्वेदी को सचिव राज्य सूचना आयोग जयपुर में तैनात किया गयाा है।

इसके अलावा रजनीश सिंह को संयुक्त शासन सचिव गृह मानवाधिकार, प्रदीप सिंह सांगावत को भू-प्रबंध अधिकारी उदयपुर, संजू शर्मा को अतिरिक्त निदेशक अस्पताल प्रशासन राजमेस, ज्योति चौहान को सचिव खादी बोर्ड जयपुर, सुभाष महरिया को निदेशक गोपालन विभाग, जयपुर, सुनीता डागा को रजिस्ट्रार कृषि विश्वविद्यालय कोटा, छोगाराम देवासी को अतिरिक्त संभागीय आयुक्त उदयपुर और सुनीता चौधरी को सीईओ जिला परिषद हनुमानगढ़ लगाया गया है।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Exit mobile version