Celebrity Cricket League : राजस्थान के जोधपुर में सेलिब्रिटी क्रिकेट लीग मैच का आयोजन किया जाएगा। जोधपुर में 11 और 12 मार्च को लीग के मैच खेले जाएंगे। जोधपुर के बरकतुल्लाह खान स्टेडियम में दो दिन में कुल चार मैचों का आयोजन (Celebrity Cricket League) किया जाएगा।
जानकारी के अनुसार सेलिब्रिटी क्रिकेट लीग के पहले दो मैच 11 मार्च को खेले जाएंगे. इसके बाद बाकी के दो मैच 12 मार्च को खेले जाएंगे। बुधवार को लीग मैच के पोस्टर का विमोचन किया गया। मुंबई हीरोज के एमडी विकास कपूर और एच एंड के इन्नोवेशंस के एमडी रणजीत वर्मा का कहना है कि लीग मैच 20 ओवर का फटाफट टेस्ट फॉर्मेट में होगा. इसके तहत 10 ओवर की इनिंग होगी.
4 मैच खेले जाएंगे (Celebrity Cricket League)
वर्मा का कहना है कि 11 मार्च यानि शनिवार दोपहर 2:30 बजे केरल स्ट्राइकर्स और भोजपुरी दबंग के बीच खेला जाएगा. इसी दिन शाम 7 बजे से दूसरा मैच पंजाब द शेर बनाम कर्नाट का बुलडोजर के बीच खेला जाएगा. इसके बाद 12 मार्च को दो मैच खेला जाना है। 12 मार्च को पहला मैच दोपहर 2:30 बजे से खेला जाएगा. पहला मैच चेन्नई राइनोज दूसरा मैच बंगाल टाइगर और मुंबई हीरोज के बीच शाम 7 बजे से खेला जाएगा।
Paytm से बुक कर सकते हैं टिकट
सेलिब्रिटी क्रिकेट लीग मैच के लिए आप Paytm से टिकट बुक कर सकते हैं। 2 मैच (Celebrity Cricket League) के लिए आपको एक ही टिकट लेना होगा। बता दें, बॉलीवुड अभिनेता रितेश देशमुख मुंबई हीरोज और नवराज हंस पंजाब द शेर टीम का नेतृत्व करेंगे.
ये सेलिब्रिटीज खेलेंगे मैच (Celebrity Cricket League)
जोधपुर में 12 मार्च तक करीब देश के 100 से ज्यादा अभिनेता रहेंगे। सोहेल खान, रितेश देशमुख, शरद केलकर, नवराज हंस, वत्सल सेठ, साकिब सलीम, शब्बीर अहलूवालिया, मनोज तिवारी, जीसूसेन गुप्ता, सुधीर बाबू, निखिल सिद्वार्थ, निरहुआ, आफदाब शिवदासानी, देव उदय और इन्द्रीश जैसे अलग अलग भाषाओं के दिग्गज फिल्मी सितारे अपनी अपनी टीमों में खेलते नजर आएंगे.
ये हैं कप्तान
इस क्रिकेट लीग मैच में रितेश देशमुख मुम्बई हीरोज और नवराज हंस पंजाब द शेर टीम का नेतृत्व करेंगे. सांसद मनोज तिवारी भोजपुरी दबंगस, नागार्जुन के बेटे अखिल अक्किनेनी तेलुगु वॉरियर्स, सुदीप किच्चा कर्नाटक बुलडोजर्स, जीशू सेन गुप्ता बंगाल टाइगर्स और आर्य चैन्नई राहिनोज के कप्तान होंगे.