Home देश & राज्य राजस्थान Rajasthan News: विधानसभा सत्र से पहले CM गहलोत ने बुलाई कैबिनेट बैठक,...

Rajasthan News: विधानसभा सत्र से पहले CM गहलोत ने बुलाई कैबिनेट बैठक, आज कई अहम फैसलों पर लग सकती है मुहर

0
Gehlot Cabinet Meeting
Gehlot Cabinet Meeting

Rajasthan News: विधानसभा सत्र से पहले राजस्थान सरकार की अहम बैठक होने जा रही है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की अध्यक्षता में आज (13 जुलाई) मंत्रिमंडल और मंत्रिपरिषद की बैठक बुलाई गई है। क्योंकि अशोक गहलोत के पैर में चोट लगी हुई है, इसलिए ये बैठक मुख्यमंत्री आवास पर होगी। सूत्रों की मानें तो बैठक शाम 6 बजे हो सकती है। हालांकि, देश भर में कांग्रेस पार्टी आज ‘मौन सत्याग्रह’ कार्यक्रम कर रही है, ऐसे में बैठक के समय में परिवर्तन की संभावना है। यही वजह है की बैठक को लेकर अभी तक कोई आधिकारिक कार्यक्रम जारी नहीं किया गया है।

विधानसभा सत्र की तैयारियां तेज

14 जुलाई से शुरू हो रहे विधानसभा सत्र की तैयारियां भी तेज हो गई हैं। ये सत्र गहलोत सरकार के लिए काफी अहम माना जा रहा है, क्योंकि सरकार का ये अंतिम सत्र होगा। इस साल के अंत में राजस्थान में विधानसभा चुनाव होने हैं। ऐसे में गहलोत सरकार जनहित से जुड़े कई विधेयकों को मंजूरी दे सकती है। इसके आलवा सत्र में विपक्ष के सवालों को काउंटर करने के लिए रणनीति भी बनाई जानी है, जिसकों लेकर आज चर्चा हो सकती है।

कई फैसलों पर लग सकती है मुहर

जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री आवास में सबसे पहले मंत्रिमंडल की बैठक होगी। उसके बाद मंत्रिपरिषद की बैठक आयोजित की जाएगी। इन दिनों बैठकों में कई मुद्दों पर चर्चा होना संभव है। जबकि, कई फैसलों पर मुहर लग सकती है। हालांकि, बैठक का औपचारिक एजेंडा घोषित नहीं किया गया है। लेकिन, माना जा रहा है कि कई अहम मुद्दों पर आज चर्चा होगी, जिनके बिल आगामी विधानसभा सत्र में पेश होंगे। सूत्रों की मानें तो नकल विरोधी बिल, विश्वविद्यालय बिल और सामाजिक सुरक्षा पेंशन जैसे विधेयकों पर आज चर्चा होना संभव है, जिन्हें विधानसभा सत्र में पेश किया जाएगा।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Exit mobile version