Home ख़ास खबरें CM Gehlot ने लक्खी मेला जाने वाले श्रद्धालुओं को दी राहत, इन...

CM Gehlot ने लक्खी मेला जाने वाले श्रद्धालुओं को दी राहत, इन लोगों को नहीं देना होगा बसों का किराया

0

CM Gehlot: राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत ने राज्य में लगने वाले लक्खी मेले को लेकर राज्य के लोगों को बड़ी राहत प्रदान की है। सीएम गहलोत ने शनिवार को घोषणा की है कि इस मेले में राजस्थान परिवहन निगम की बस से आने पर किराया आधा लगेगा। लक्खी मेले का आयोजन राजस्थान के 14 जिलों में किया जाता है। इस मेले में हर साल लाखों को लुत्फ उठाने के लिए आते हैं। ऐसे में 1 अप्रैल से ये सुविधा प्रदान किए जाने के बाद से लोगों को काफी राहत मिलेगी। राजस्थान परिवहन निगम की तरफ से बताया गया है कि जब तक ये मेला चलेगा राजस्थान राज्य परिवहन निगम की बसों और एक्सप्रेस बसों के किराए में 50 प्रतिशत तक छूट प्रदान की गई।

यहां किया जाता है मेले का आयोजन

राजस्थान में गर्मियों के मौसम में इस मेले का आयोजन किया जाता है। ये मेला 14 जिलों में लगाया जाता है। इसमें अजमेर शरीफ, खाटूश्याम, हनुमानगढ़, अलवर करौली आदि जगह फेमस है।

ये भी पढ़ें: Rahul Gandhi Disqualified: राहुल गांधी की संसद सदस्यता रद्द होने के खिलाफ SC में याचिका दाखिल

सीएम गहलोत ने की थी छूट की घोषणा

राजस्थान के सीएम गहलोत ने राज्य में बजट सत्र के दौरान इस मेले को सुचारू रूप से संचालित किए जाने को लेकर कई घोषणा की थी। वहीं सरकार की तरफ से इस मेले को आयोजित करने के लिए 12 करोड़ रूपए का बजट भी दिया गया था। वहीं अब बसों के किराए में छूट को लेकर ये कहा जा रहा है कि ये चुनावी साल का स्टंट है।

ये भी पढ़ें: Rahul Gandhi Disqualified: राहुल गांधी बोले- ‘सदस्यता रद्द करे फर्क नहीं पड़ता, सवाल पूछना बंद नहीं करूंगा’

Exit mobile version