CM Gehlot: राजस्थान में इस दिनों ईआरसीपी के मुद्दे को लेकर राजनीति तेज हो गई है। पीएम मोदी ने जैसे ही राजस्थान के धनावड़ में दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस वे का लोकार्पण किया। राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत ने उनपर तंज कसना शुरू कर दिया। ऐसे में सीएम ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सामने ईस्टर्न कैनल परियोजना, रिफाइनरी और राष्ट्रीय राजमार्गों के पेंडिंग पड़े कामों का मुद्दा उठाया। सीएम गहलोत ने कहा कि जब प्रधानमंत्री 4 साल पहले अजमेर आए थे तब उन्होंने ERCP राष्ट्रिय परियोजना घोषित करने की मांग की थी। ऐसे में अब पीएम मोदी को इसकी घोषणा करनी चाहिए। वहीं अब इस मद्दे को लेकर सचिन पायलट ने भी सीएम का समर्थन किया है। सचिन पायलट ने भी पीएम मोदी पर जमकर निशाना साधा है।
Sachin Pilot ने ERCP को लेकर साधा निशाना
पीएम मोदी ने अपने राजस्थान दौरे के समय दिल्ली-मुबंई एक्सप्रेस-वे का खूब बखान किया। इस दौरान पीएम ने राजस्थान में बीजेपी सरकार के द्वारा किए हुए कामों का भी जिक्र किया लेकिन ईआरसीपी को लेकर किसी भी तरह की बात नहीं की। ऐसे में अब सीएम अशोक गहलोत के बाद सचिन पायलट ने भी पीएम पर निशाना साधा है। इस दौरान पायलट ने कहा है कि “पीएम मोदी ने अजमेर और जयपुर की जनसभा में वादा किया था कि ईआरसीपी जल्द लागू की जाएगी लेकिन अब चार साल बीतने को है आखिर प्रधानमंत्री इसपर बात क्यों नहीं करते। पीएम मोदी हमेशा जनता को गुमराह करने का काम करते हैं।”
ये भी पढ़ेंः REET Recruitment 2022: राजस्थान हाईकोर्ट के फैसले से पेशेवर छात्रों के खिले चेहरे, जानें किसकी उम्मीदों को लगे पंख
राजस्थान को मिली है ये बड़ी सौगात
वहीं बीजेपी के बड़े नेताओं का कहना है कि “पीएम मोदी के कार्यकाल में राजस्थान में 54 हजार किलोमीटर सड़कों का निर्माण हुआ है। वहीं अब भी 46 हजार किमी सड़कों का निर्माण प्रगति पर है। ऐसे में अब राजस्थान में आर्थिक और औद्योगिक विकास भी तेजी से बढ़ रहा है। लेकिन विपक्ष के लोग हमेशा किसी ना किसी मुद्दे को लेकर भिड़ते रहते हैं।”
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।