Rajasthan Paper Leak: राजस्थान में पेपर लीक मामले में सीएम अशोक गहलोत लगातार पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट तथा विपक्ष के निशाने पर रहे हैं। अब कल जालौर के सांचौर में उन्होंने मंहगाई राहत शिविर का जायजा लेने के दौरान आयोजित सभा को संबोधित करते हुए बड़ा बयान दिया है। सीएम गहलोत ने पेपर लीक करने वालों को कठोर चेतावनी देते हुए कहा कि उनकी सरकार किसी भी दोषी को बख्शेगी नहीं। उन्होंने इस मंच से सीधे सीधे सांचौर के लोगों से कहा कि बीते काफी समय से पेपर लीक के मामलों में यहां के लोगों की भूमिका बार- बार सामने आ रही है। वे लोग कान खोलकर सुन लें, हमने पेपर लीक को लेकर कानून बना दिया है अब कोई भी दोषी बच नहीं पाएगा। बता दें चुनावी साल में सीएम इस बड़े मुद्दे पर लगातार कार्यकाल में हुए पेपर लीक होने और उनपर कार्रवाई न करने को लेकर सवालों के घेरे में रहे हैं।
मंत्री के सामने ही सीएम गहलोत बोले
सीएम गहलोत ने शनिवार को जालौर, सांचौर तथा रोहट में मंहगाई राहत शिविरों के माध्यम से जनसभाओं को संबोधित किया। इसी दौरान सांचौर में आयोजित सभा मे उपस्थित श्रम राज्यमंत्री सुखराम विश्नोई की तरफ इशारा करते हुए उन्होंने कहा कि “ये जो पेपर लीक करने वाले थे उनमें 2-4 लोग आपके गांव के भी थे मंत्री जी। हमने किसी को नहीं बख्शा है। जेल में भेजा है, कानून पास कर दिया है असेम्बली के अंदर और कान खोलकर सुन लो पेपर लीक करने वालों राजस्थान सरकार बख्शेगी नहीं। कानून बन गया है, जेलों के सींखचों में बंद पड़े रहोगे। आपके परिवार वालों को तकलीफ होगी। मैं नहीं चाहता हूं उन्हें तकलीफ हो बिना मतलब के। इसलिए पेपर लीक नहीं होने चाहिए। लाखों नौकरी मैं दे रहा हूं और ये जो ऐसे लोग हैं पेपर लीक से कमाई करना चाहते हैं। उसके कारण लाखों बच्चों का जो है निराशा पैदा होती है। टाइम पै एग्जाम नहीं होगा,एग्जाम पोस्टपोंड हो गया। ये नही होना चाहिए।”
इसे भी पढ़ेंः पैरासिटामोल, निमेसुलाइड जैसी फौरन आराम देने वाली 14 FDC दवाओं पर केंद्र ने लगाया Ban, जानें क्या है खास वजह
कानून के बावजूद हो रहे पेपर लीक
बता दें राजस्थान में सीएम गहलोत के इस कार्यकाल में लगातार शासन द्वारा आयोजित भर्ती परीक्षाओं के पेपर लीक होते रहे हैं। जिसको मुद्दा बनाकर अपनी ही पार्टी के सचिन पायलट लगातार कार्रवाई को लेकर अपनी ही सरकार पर दबाव बनाते रहे हैं। जिसके बाद मार्च 2022 में विधानसभा में नकल विरोधी कानून पारित कराया। लेकिन इस सबके बावजूद पेपरों के लीक की घटनाओं में कमी नहीं आई। उन्होंने इसको पिछले ही महीने अजमेर से लेकर जयपुर तक 5 दिवसीय पदयात्रा भी की थी।
इसे भी पढ़ेंः General Election 2024: 12 जून को CM Nitish करेंगे विपक्ष का पटना में ऐतिहासिक जुटान, इन मुद्दों को लेकर बनेगी खास रणनीति
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।