Rajasthan Election 2023: राजस्थान में होने वाले विधानसभा चुनाव (Rajasthan Election 2023) के लिए मैदान सजना अब शुरू हो चुका है। सभी राजनीतिक पार्टियों में चुनाव की हलचल साफ तौर पर देखी जा सकती है। राज्य की दो मुख्य पार्टियां BJP और कांग्रेस लगातार बैठकें कर रही हैं।
इतना ही नहीं कार्यकर्ताओं और नेताओं को अभी से ग्राउंड पर एक्टिव रहने के निर्देश दिए गए हैं। इसी बीच कांग्रेस ने उम्मीदवारों की चयन प्रक्रिया शुरू कर दी है।
कांग्रेस ने हर जिले में नियुक्त किए प्रभारी
उम्मीदवारों के चयन के लिए कांग्रेस ने हर जिले में प्रभारी नियुक्त किए हैं। ये प्रभारी जिलों में सर्वे करेंगे और मौजूदा स्थिति का जायजा लेंगे। इसके बाद पर प्रभारी ग्राउंड जीरो की एक रिपोर्ट तैयार करेगा, जिसे पार्टी को भेजा जाएगा। ये प्रभारी संगठन स्तर पर लगाए गए हैं।
इन नेताओं को मिली जिम्मेदारी
कांग्रेस ने नियुक्त किए गए प्रभारियों की एक लिस्ट भी जारी की है। लिस्ट के मुताबिक, चुनाव समिति के सदस्य जितेंद्र सिंह व साले मोहम्मद को जयपुर शहर और जयपुर ग्रामीण, रघुवीर मीणा व हरीश चौधरी को बीकानेर शहर, बीकानेर ग्रामीण व टोंक, मोहन प्रकाश व रामेश्वर डूडी को अलवर और झुंझुनू का प्रभारी बनाया गया है।
वहीं, प्रमोद जैन भाया व शकुंतला रावत को सिरोही, जालौर पाली और प्रतापगढ़, महेंद्रजीत सिंह मालवीय व रामलाल जाट को जैसलमेर, बाड़मेर, जोधपुर शहर और जोधपुर ग्रामीण, रमेश चंद मीणा व रघु शर्मा को बारां का प्रभारी नियुक्त किया है।
इसी तरह झालावाड़ और सवाई माधोपुर, उदयलाल आंजना को राजसमंद, प्रताप सिंह खाचरियावास व धीरज गुर्जर को धौलपुर, करौली, भरतपुर और दौसा, लालचंद कटारिया व ममता भूपेश को अजमेर शहर, अजमेर ग्रामीण और भीलवाड़ा, भजन लाल जाटव व मुरारी लाल मीणा को उदयपुर शहर का प्रभारी बनाया गया है।
जबकि, उदयपुर ग्रामीण, बांसवाड़ा और डूंगरपुर, गोविंद राम मेघवाल व जुबेर खान को कोटा शहर, कोटा ग्रामीण, बूंदी और चित्तौड़गढ़, अशोक चांदना व सुखराम बिश्नोई को गंगानगर, हनुमानगढ़ और सीकर, राजेंद्र यादव व नीरज डांगी को नागौर व चूरू जिले का प्रभारी नियुक्त किया गया है।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।