Home देश & राज्य Gehlot-Pilot Tussle: किडनैपिंग केस में फंसे मंत्री राजेंद्र गुढ़ा ने गहलोत को...

Gehlot-Pilot Tussle: किडनैपिंग केस में फंसे मंत्री राजेंद्र गुढ़ा ने गहलोत को घेरा, कहा-सीएम के इशारे पर दर्ज हुआ झूठा मुकदमा

0

Gehlot-Pilot Tussle: राजस्थान की राजनीति में सत्तारुढ़ कांग्रेस की अंदरुनी खींचतान कम होने का नाम नहीं ले रही। अभी तक गहलोत-पायलट के बीच के शक्ति प्रदर्शन की चपेट में अब उनके समर्थक मंत्री विधायक आने लगे हैं। एक नए घटनाक्रम के साथ सचिन पायलट के बहुत ही करीबी और कांग्रेस की राजस्थान सरकार में सैनिक कल्याण मंत्री राजेंद्र सिंह गुढ़ा अपहरण और मारपीट के एक मुकद्मे में बुरे फंस गए हैं। इस केस को लेकर मंत्री गुढ़ा ने गहलोत को घेरते हुए आरोप लगाया कि किसी मंत्री पर बिना सीएम की मंजूरी के किसी भी थाने में कोई केस कानूनी तौर पर सीधे दर्ज नहीं हो सकता।

ये भी पढ़ेंः कट्टर दुश्मन Pilot और Gehlot में कैसे बन गई इस मुद्दे पर सहमति, जानें वजह

जानें क्या है पूरा मामला

 राजस्थान के नीम का थाना कस्बे के प्रताप नगर वार्ड नं 31 में रहने वाले ककराना ग्राम पंचायत के वार्ड पंच दुर्गा सिंह उर्फ गब्बर सिंह राजपूत ने कोतवाली थाने में मंत्री गूढ़ा के खिलाफ अपहरण और मारपीट का एक केस दर्ज कराया है। उन्होंने केस की जानकारी देते हुए बताया कि 27 जनवरी को दोपहर 12 बजे मंत्री गूढ़ा का एक फोन आया और बोले कि मैं इस समय नीम का थाना में हूं बताते हुए फोन पर ही गाली गलौच करने लगे, इसके बाद वो आए अपनी कार में डालकर ले गए। जहां उन्होंने मेरे साथ मारपीट की जिससे मेरा हाथ टूट गया।

गुढ़ा ने पंच को बताया धोखेबाज

आरोपी मंत्री के ऊपर जिस वार्ड पंच ने केस दर्ज कराया है उसे गुढ़ा ने धोखेबाज बताया है। मेरी पत्नी ने मुझे पहले ही आगाह किया था कि सीएम से पंगे मत लो, क्यों कि सीएम से मंजूरी लिए बिना किसी मंत्री पर कोई थाना सीधे केस दर्ज नहीं कर सकता। इसलिए वार्ड पंच के कंधे पर बंदूक रखकर झूठा केस दर्ज किया है।

ये भी पढ़ेंः Union Budget 2023 में सौतेले व्यवहार से दुखी राजस्थान को सीएम गहलोत देंगे योजनाओं की सौगात, जानें कैसा होगा अंतिम राजकीय बजट?

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Exit mobile version