Rajasthan News: राजस्थान और मध्यप्रदेश की सीमा को लेकर चल रहा विवाद जल्द सुलझ सकता है। ऐसा इसलिए क्योंकि सीमा विवाद सुलझाने को लेकर उदयपुर में एक बड़ी बैठक होने जा रही है। ये बैठक 7 जुलाई को बुलाई गई है। जिसमें दोनों राज्यों के राज्यपाल भी मौजूद होंगे, जो सीमा विवाद सुलझाने का प्रयास करेंगे। ये विवाद सुलझाना इसलिए भी जरूरी है क्योंकि इस साल के अंत में दोनों राज्यों में विधानसभा चुनाव होने हैं। चुनावों के मद्देनजर ही ये बैठक बुलाई गई है। इधर, उदयपुर प्रशासन ने बैठक को लेकर तैयारियां शुरू कर दी हैं।
चुनाव से पहले सीमा विवाद सुलझाने की तैयारी
ये बैठक उदयपुर के सम्भागीय आयुक्तालय में आयोजित की जाएगी। जहां राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र, मध्यप्रदेश के राज्यपाल गंगू भाई पटेल, सीमा से सटे संभागीय आयुक्त, आईजी सहित कई जिलों के कलेक्टर और एसपी मौजूद रहेंगे। ये बैठक सुबह 11:30 बजे शुरू होगी, जो दोपहर 2:30 बजे तक चलेगी। लोकसभा चुनाव से पहले यह बैठक होना अहम माना जा रहा है। क्योंकि बैठक में दोनों राज्यों के बीच सीमा विवाद सुलझ सकता है।
इन जिलों के SP-DM बैठक में होंगे शामिल
उदयपुर संभागीय आयुक्त राजेंद्र भट्ट ने तैयारियों के मद्देनजर उदयपुर में अधिकारियों की बैठक ली और उन्हें बेहतर व्यस्थाओं के दिशा-निर्देश दिए। 7 जुलाई को होने वाली इस बैठक में राजस्थान के प्रतापगढ़, बांसवाड़ा, धौलपुर, करौली, भीलवाड़ा, चित्तौडगढ़, सवाईमाधोपुर, बारां, झालावाड़ और कोटा जिलों के कलेक्टर-एसपी शामिल होंगे। जबकि, मध्यप्रदेश के नीमच, आगर-मालवा, झाबुआ, रतलाम और मंदसौर जिलों के कलेक्टर-एसपी बैठक में भाग लेंगे।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।