Jaipur News: राजस्थान में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में चल रही सरकार लगातार अवैध अतिक्रमण को लेकर सख्त नजर आ रही है। इसी क्रम में राज्य के विभिन्न हिस्सों में सरकारी जमान पर हुए अवैध अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाकर जमीन को अवैध कब्जे से मुक्त कराया जा रहा है।
राजस्थान सरकार की ओर से स्पष्ट किया गया है कि अब राजधानी जयपुर में भी व्यापक तौर पर अवैध अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाकर सरकारी जमीनों को भू-माफिया के कब्जे से मुक्त कराया जाएगा। इस कार्रवाई के लिए राजस्थान सरकार जल्द ही एक उच्च स्तरीय कमेटी गठित करेगी और विशेषतौर पर जयपुर (Jaipur News) शहर में सरकारी भूमियों पर अवैध अतिक्रमण के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी।
जयपुर में अतिक्रमण के खिलाफ अभियान
राजस्थान की राजधानी जयपुर में जमीनों के अवैध अतिक्रमण के खिलाफ राज्य सरकार की ओर से एक विशेष अभियान चलाया जाएगा। राजस्थान के नगरीय विकास राज्य मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने विधानसभा सत्र के दौरान सदन में बताया कि जल्द ही एक उच्च स्तरीय कमेटी गठित कर जयपुर शहर की विभिन्न सरकारी भूमियों पर अवैध अतिक्रमण के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी।
राजस्थान सरकार के इस कार्रवाई से कई एकड़ सरकारी जमीन भू-माफियओं व अवैध अतिक्रमणकारियों से मुक्त कराया जा सकेगा।
सरकारी जमीन कब्जा करने वालों की खैर नहीं!
राजस्थान सरकार ने स्पष्ट कर दिया है कि उनकी नीति अवैध अतिक्रमणकारियों के खिलाफ रहेगी। ऐसे में सरकारी जमीन पर कब्जा जमाने वाले लोगों की अब खैर नहीं है। राजस्थान सरकार में नगर विकास मंत्री झाबर सिंह खर्रा की ओर से ये भी स्पष्ट किया गया है कि सरकार द्वारा गठित की जाने वाली कमेटी जयपुर के विभिन्न हिस्सों में अवैध अतिक्रमण को चिन्हित कर तय नियम के अनुसार कार्रवाई करेगी। इस कार्रवाई में जमीन को कब्जा करने वालों व दोषी अधिकारियों पर भी गाज गिरने की संभावना है जिससे कि इस प्रक्रिया पर पूर्ण रूप से रोक लग सके।