Tuesday, December 3, 2024
Homeख़ास खबरेंKanika Beniwal: Rajasthan By-Election में RLP चीफ Hanuman Beniwal की पत्नी की...

Kanika Beniwal: Rajasthan By-Election में RLP चीफ Hanuman Beniwal की पत्नी की एंट्री! क्या बनेगा त्रिकोणीय समीकरण?

Date:

Related stories

Maharashtra New CM: दिल्ली में बैठकों का दौर खत्म, Devendra Fadnavis या Eknath Shinde पर सस्पेंस बरकरार! अब आगे क्या?

Maharashtra New CM: 29 नवंबर का दिन महाराष्ट्र के लिए बेहद अहम है। खबर है कि आज महाराष्ट्र को नया मुख्यमंत्री (Maharashtra New CM) मिल सकता है। इससे पहले मुंबई से लेकर दिल्ली तक बैठकों का खूब दौर चला है।

Khawaja Moinuddin Chishti Dargah: इबादतगाह की मजहबी पहचान को खतरा! Imran Masood, Asaduddin Owaisi ने उठाए सवाल

Khawaja Moinuddin Chishti Dargah: 'इबादतगाह की मजहबी पहचान को खतरा!' ये पंक्ति आज सोशल मीडिया पर चर्चाओं का विषय है। इसका कारण है अजमेर सिविल कोर्ट (Ajmer Civil Court) का एक कदम।

Devendra Fadnavis या Eknath Shinde! Maharashtra में छिड़े संग्राम के बीच किसकी खुलेगी किस्मत? Shaina NC, Sanjay Raut ने दिए संकेत

Devendra Fadnavis: 'समंदर बंपर जीत की सुनामी लेकर लौटा है।' ऐसा महायुति की जीत के बाद कहा जा रहा है। महाराष्ट्र की सियासत में बीते दिनों खूब 'समंदर पॉलिटिक्स' हुई। इसकी वजह थे देवेन्द्र फडणवीस।

Khawaja Moinuddin Chishti Dargah में महादेव मंदिर होने का दावा! अजमेर कोर्ट ने दरगाह कमेटी और ASI के नाम जारी किया नोटिस

Khawaja Moinuddin Chishti Dargah: सिविल जज मनमोहन चंदेल, ये नाम आज अजमेर के साथ राजस्थान के विभिन्न हिस्सों में सुर्खियां बटोर रहा है। दरअसल, अजमेर सिविल कोर्ट (Ajmer Civil Court) में जज मनमोहन चंदेल की बेंच ने ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती दरगाह से जुड़े एक याचिका पर सुनवाई करते हुए बड़ी बात कह दी है।

Devendra Fadnavis: CM, डिप्टी सीएम या BJP अध्यक्ष? Assembly Elections Maharashtra में जीत के बाद फडणवीस का भविष्य क्या?

Devendra Fadnavis: चुनावी प्रचार के दौरान नागपुर साउथ-वेस्ट सीट पर एक बात कही जा रही है। प्रचारकों ने मतदाताओं को आश्वस्त किया कि 'आप विधायक नहीं बल्कि महाराष्ट्र का सीएम चुनेंगे।'

Kanika Beniwal: महाराष्ट्र और झारखंड विधानसभा चुनाव के साथ यूपी, राजस्थान, पंजाब, असम, पश्चिम बंगाल, सिक्किम व बिहार समेत अन्य कुछ राज्यों की रिक्त विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होने हैं। इसके लिए आगामी 13 नवंबर को मतदान होगा और नतीजे 23 नवंबर को घोषित किए जाएंगे। विधानसभा उपचुनाव (Rajasthan By-Election) को लेकर सभी राजनीतिक दलों ने कमर कस लिया है और उम्मीदवारों को चुनावी मैदान में उतारने की प्रक्रिया जारी है।

राजस्थान विधानसभा उपचुनाव को देखते हुए ही नागौर (Nagaur) से लोकसभा सांसद हनुमान बेनीवाल (Hanuman Beniwal) की राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (RLP) ने कनिका बेनीवाल (Kanika Beniwal) को खींवसर से चुनावी मैदान में उतारा है। कनिका, हनुमान बेनीवाल की पत्नी हैं और सियासत में उनकी सक्रियता को लेकर पहले भी चर्चा होती रही है। दावा किया जा रहा है कि कनिका की एंट्री से खींवसर (Khinwsar) की लड़ाई त्रिकोणीय हो सकेगी और यहां RLP, BJP और Congress में प्रत्यक्ष रूप से टक्कर देखने को मिल सकती है।

Rajasthan By-Election में Kanika Beniwal की एंट्री!

नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल की पत्नी कनिका बेनीवाल (Kanika Beniwal) को RLP ने खींवसर (Khinwsar) विधानसभा सीट से उम्मीदवार बनाया है। आरएलपी का ये निर्णय हनुमान बेनीवाल के लिए प्रतिष्ठा की जंग होगी। ऐसा इसलिए कहा जा रहा है कि क्योंकि वर्ष 2023 में संपन्न हुए राजस्थान विधानसभा चुनाव में आरएलपी को एक मात्र सीट (खींवसर) से ही जीत मिली थी।

खींवसर सीट से हनुमान बेनीवाल (Hanuman Beniwal) ने जीत दर्ज कर पार्टी का खाता खोला था। हालाकि बाद में वे लोकसभा चुनाव 2024 में नागौर से प्रत्याशी बने और उन्होंने बीजेपी प्रत्याशी ज्योति मिर्धा (Jyoti Mirdha) को चुनाव हराया। ऐसे में आरएलपी के लिए खींवसर सीट पर जीत दर्ज करना आस्तित्व की लड़ाई लड़ने जैसा है।

क्या खींवसर में बनेगा त्रिकोणीय समीकरण?

हनुमान बेनीवाल (Hanuman Beniwal) की पत्नी कनिका बेनीवाल (Kanika Beniwal) की उम्मीदवारी के ऐलान होने के साथ खींवसर (Khinwsar) विधानसभा सीट पर त्रिकोणीय समीकरण बनने को लेकर चर्चा तेज हो गई है। दरअसल खींवसर से बीजेपी (BJP) ने रेवंत राम डांगा (Rewant Ram Danga) तो वहीं कांग्रेस ने रतन चौधरी (Ratan Chaudhary) को उम्मीदवार बनाया है।

रतन डांगा पिछली बार विधानसभा चुनाव में महज 2059 वोटों के अंतर से हनुमान बेनीवाल से चुनाव हारे थे। हनुमान बेनीवाल को 79492 तो डांगा को 77433 वोट मिले थे। ऐसे में उनकी दावेदारी भी मजबूत बताई जा रही है और दावा किया जा रहा है कि विधानसभा उपचुनाव में खींवसर में त्रिकोणीय समीकरण देखने को मिल सकता है।

Gaurav Dixit
Gaurav Dixithttp://www.dnpindiahindi.in
गौरव दीक्षित पत्रकारिता जगत के उभरते हुए चेहरा हैं। उन्होनें चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय से अपनी पत्रकारिता की डिग्री प्राप्त की है। गौरव राजनीति, ऑटो और टेक संबंघी विषयों पर लिखने में रुची रखते हैं। गौरव पिछले दो वर्षों के दौरान कई प्रतिष्ठीत संस्थानों में कार्य कर चुके हैं और वर्तमान में DNP के साथ कार्यरत हैं।

Latest stories