Naresh Meena: देवली-उनियारा (Deoli-Uniara) में बीते दिन हुए थप्पड़ कांड की चर्चा समूचे राजस्थान में हो रही है। इसके साथ ही थप्पड़ कांड को अंजाम देने वाले नरेश मीणा (Naresh Meena) भी चर्चाओं में हैं। दावा किया जा रहा है कि राजस्थान की सियासत (Rajasthan Politics) फिलहाल बागी नेता के इर्द-गिर्द ही घूम रही है। जानकारी के मुताबिक पुलिस ने चुनावी ड्यूटी पर तैनात अफसर (Amit Chaudhary) को थप्पड़ मारने के आरोप में नरेश मीणा को गिरफ्तार कर लिया है।
नरेश मीणा की गिरफ्तारी के बाद समरावता (Samravata) गांव में तनाव होने की खबर है। एहतियात के तौर पर भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती भी कर दी गई है। नरेश मीणा की गिरफ्तारी के बाद कई तरह के सवाल उठ रहे हैं। पूछा जा रहा है कि क्या आगामी समय में इसका असर होगा? ऐसे में आइए हम आपको सभी तरह के सवालों का जवाब देने की कोशिश करते हैं।
थप्पड़ कांड के बाद Naresh Meena के इर्द-गिर्द घूमी राजस्थान की सियासत!
सचिन पायलट (Sachin Pilot) का गढ़ मानी जाने वाली टोंक जिले की देवली-उनियारा सीट से निर्दलीय उम्मीदवार रहे नरेश मीणा ने ताल ठोकी है। बीते दिन मतदान के दौरान नरेश मीणा (Naresh Meena) ने किसी बात को लेकर सरकारी कर्मचारी अमित चौधरी को थप्पड़ जड़ दिया। देवली-उनियारा में हुए इस घटनाक्रम से जुड़ा वीडियो सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफॉर्म पर वायरल हुआ। इसके बाद से ही नरेश मीणा लगातार चर्चाओं में है। ज्यादातर चौक-चौराहों व सियासी गलियारों में नरेश मीणा की चर्चा ही हो रही है। टिप्णीकारों की मानें तो वर्तमान में राजस्थान की सियासत इसी बागी नेता के इर्द-गिर्द घूमती नजर आ रही है।
नरेश मीणा की गिरफ्तारी के बाद समरावता में तनाव!
कांग्रेस (Congress) से बगावत कर निर्दलीय चुनावी रण में उतरे नरेश मीणा को चुनावी ड्यूटी पर तैनात सरकारी कर्मचारी को थप्पड़ मारने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया है। राजस्थान पुलिस द्वारा की गई इस कार्रवाई के बाद समरावता (Samravata) गांव में तनाव होने की खबर है। हालांकि, प्रशासन पूरी मुस्तैदी के साथ मौके पर तैनात है और स्थिति पर नजर जमाए हुए है।
दरअसल, नरेश मीणा (Naresh Meena) ने गिरफ्तारी से थोड़े देर पहले ही अपने आधिकारिक एक्स हैंडल से एक वीडियो जारी किया। इसमें लिखा गया कि “मैं समरावता गाँव के अंदर बैठा हूँ, पुलिस ने गाँव को चारो तरफ से घेरकर नाकाबंदी कर रखी है, पुलिस किसी को गाँव के अंदर आने नहीं दे रही है, मेरी आप सभी से अपील है की तुम सब पुलिस को घेरकर उनकी नाकेबंदी कर दो, और चक्का जाम करदो!”
इसके थोड़ी देर बाद एक और पोस्ट जारी किया गया। इस पोस्ट में लिखा गया कि “मुझे समरावता गाँव से पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।”
क्या आगामी समय में होगा असर?
नरेश मीणा (Naresh Meena) के जनाधार को देखते हुए सवाल उठ रहे हैं कि क्या आगामी समय में उनकी गिरफ्तारी का किसी भी तरह से असर हो सकता है? दरअसल, नरेश मीणा की पैठ देवली-उनियारा (Deoli-Uniara) के साथ टोंक (Tonk) के विभिन्न हिस्सों में है। हालांकि, प्रशासन इस थप्पड़ कांड से जुड़े मामले को पूरी मुस्तैदी के साथ हैंडल कर रही है। ऐसे में किसी भी तरह के नकारात्मक असर होने की संभावनाएं न के बराबर हैं।