OPS vs NPS: राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत ने अब ओल्ड पेंशन स्कीम को लेकर वित्त मंत्री पर तंज कसा है। मुख्यमंत्री गहलोत ने ओपीएस मामले को लेकर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से सीधा – सीधा जवाब मांगा है। वहीं सीएम अशोक गहलोत ने उनके ऊपर आरोप भी लगाया है कि वित्त मंत्री को यह बता देना चाहिए की कौन – कौन ओपीएस मामले के खिलाफ है। बता दें कि ओल्ड पेंशन स्कीम के तहत केंद्र के खाते में जमा 45 हजार करोड़ रुपए अब सरकार को नहीं मिलेंगे, ऐसे में अब सीएम अशोक गहलोत ने वित्तमंत्री पर निशाना साधना शुरू कर दिया है।
शेयर बाजार के हाथ में भविष्य
सीएम अशोक गहलोत का कहना है कि ओल्ड पेंशन स्कीम का विरोध चारों तरफ हो रहा है। फिर वह चाहे ह्यूमन राइट्स कमीशन, हो या फिर ज्यूडिशल कमीशन कोई भी इस स्कीम को लेकर मानने को तैयार नहीं है। इस स्कीम की शुरुआत अटल बिहारी बाजपेई की सरकार में की गई थी। लेकिन इसके बाद से यह स्कीम क्यों नहीं लागू की जा रही है। वहीं सीएम अशोक गहलोत ने देश में पड़ रहे लगातार सीबीआई और ईडी के छापे को लेकर कहा कि यह हमारे देश का दुर्भाग्य है कि सरकार के खिलाफ आवाज उठाने पर छापे मरवाए जा रहे हैं। वित्त मंत्री के द्वारा इस स्कीम को शेयर बाजार के हाथों में दे दिया जा रहा है।
ओपीएस बनाम एनपीएस को लेकर वित्त मंत्री का जवाब
वित्त मंत्री सीतारमण ने काफी समय से चल रहे ओपीएस को लेकर अपनी चुप्पी तोड़ी है। वित्त मंत्री का कहना है कि ” किसी भी प्रदेश के मुख्यमंत्री यह मानकर चल रहे हैं कि अगर एनपीएस में जमा किया हुआ पैसा वापस दिया जाएगा तो अब हमारी तरफ से यह संभव नहीं है। हमारी सरकार यह पैसा केवल और केवल कर्मचारियों के खाते में जमा करवाएगी।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।