PM Awas Yojana: भारत सरकार की एक ऐसी योजना जिसका उद्देश्य नगरों व ग्रामीण इलाकों में रहने वाले निर्धन लोगों को घर प्रदान किया जाना हो, उसे प्रधानमंत्री आवास योजना (PM Awas Yojana) के नाम से जाना जाता है। इस खास योजना के तहत केन्द्र व राज्य की सरकारें मिलकर बेघर लोगों को घर उपलब्ध कराने का काम करती हैं।
राजस्थान में भी पीएम आवास योजना को लेकर खूब खबरें बन रही हैं। इसकी खास वजह है विधानसभा में वित्त एवं विनियोग विधेयक पर चर्चा के दौरान सीएम भजनलाल शर्मा (CM Bhajanlal Sharma) का दिया बयान। सीएम भजनलाल शर्मा की ओर से स्पष्ट किया गया है कि जल्द ही राज्य के लाखों परिवारों को पीएम आवास योजना 2.0 के अंतर्गत चरणबद्ध रूप से लाभवान्वित किया जाएगा।
CM Bhajanlal Sharma की खास प्लानिंग
राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में चल रही सरकार द्वारा राज्य के नागरिकों को सरकारी लाभ उपलब्ध कराने के लिए खास प्लानिंग की जा रही है। राजस्थान विधानसभा सत्र के दौरान वित्त एवं विनियोग विधेयक पर चल रही चर्चा में सीएम भजनलाल शर्मा ने अहम घोषणा कर दी।
सीएम भजनलाल शर्मा की ओर से स्पष्ट किया गया है कि पीएम आवास योजना 2.0 के अंतर्गत प्रदेश के 2 लाख से ज्यादा अल्पआय एवं मध्यमवर्ग के शहरी परिवारों को चरणबद्ध रूप से लाभवान्वित करने का प्रस्ताव है। दावा किया जा रहा है कि राजस्थान सरकार जल्द ही इन लाखों परिवारों को पीएम आवास योजना का लाभ पहुंचाकर उन्हें पक्का मकान दे सकेगी।
PM Awas Yojana 2.0 क्या है?
पीएम आवास योजना की शुरुआत जून 2015 में की गई थी। इसका प्रमुख लक्ष्य था गरीबी रेखा से नीचे जीवनयापन करने वाले हर परिवार के लिए घर बनाने का सपना पूरा करना। इस योजना के तहत सरकार पात्र परिवारों को आर्थिक मदद उपलब्ध कराकर उनका सपना पूरा कराती है। वर्तमान की केन्द्र सरकार ने पीएम आवास योजना के दूसरे चरण की शुरुआत भी कर दी है जिसे पीएम आवास योजना 2.0 के नाम से जाना जा रहा है। इसके तहत सरकार 10 लाख करोड़ रुपये के निवेश से एक करोड़ शहरी, गरीब और मध्यम वर्गीय परिवारों की आवास संबंधी जरूरतों को पूरा करेगी।