Poonia on CM Gehlot: राजस्थान में जैसे-जैसे विधानसभा चुनाव 2024 का समय पास आता जा रहा है। दोनों प्रमुख पार्टियों कांग्रेस और भाजपा के बीच आरोप-प्रत्यारोप और बयानबाजी का दौर तेज होता जा रहा है। एक न्यूज एजेंसी से बात करते हुए प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सतीश पूनिया ने सचिन पायलट के भाजपा में जॉइन करने की अटकलों के सवाल पर साफ कर दिया। कि पूर्व उपमुख्यमंत्री ‘सचिन पायलट अभी हमारे कार्ड में नहीं’ हैं।
पूनियां ने सीएम गहलोत को लिया निशाने पर
समाचार एजेंसी से बात करते हुए प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सतीश पूनिया ने सीएम गहलोत पर जमकर निशाना साधा। जो लोग अशोक गहलोत के राजनीतिक अतीत को जानते हैं। वो इस बात तो मानेंगे कि राजस्थान में अपनी ही पार्टी को कमजोर करने का इतिहास पुराना है। गहलोत ने “हर बार जब उन्होंने मुख्यमंत्री के रूप में राज्य की बागडोर संभाली, तो उनकी सरकार के खिलाफ सत्ता विरोधी लहर काफी बढ़ गई, जिससे पार्टी को कम सीटें मिलीं। जो 2013 से घटकर 21 रह गई। लेकिन बीजेपी के मामले में ऐसा नहीं है। हमने अच्छा स्कोर बनाए रखा है। 2003 में हमने 78 सीटें जीती थीं, जबकि कांग्रेस को 96 और 2018 में बीजेपी को 73 सीटें मिली थीं, जबकि कांग्रेस को 99 सीटें।”
ये भी पढ़ें: Rajasthan: Gehlot के मंत्रीपुत्र ने ही कसा Rahul Gandhi पर बड़ा तंज,बोला- ‘शेर शेर बोलकर पप्पू दिखा रहे हो’
पायलट को लेकर कही ये बात
कांग्रेस में चल रही अंदरुनी वर्चस्व की कलह में पायलट के भविष्य को लेकर एक सवाल पूछा गया। कि गहलोत और पायलट के बीच गहरे मतभेदों के कयास राजनीतिक पंडित लगाते रहते हैं। यदि कांग्रेस ने पायलट को सीएम फेस नहीं बनाया तो क्या पायलट बीजेपी ज्वाइन करेंगे? इसके जवाब में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष पूनिया ने कहा कि ये सच है कि उनके यहां नेतृत्व को लेकर समस्या हैं लेकिन भाजपा के लिए ‘सचिन पायलट हमारे कार्ड में नहीं हैं’
संजीवनी मामला विफलताओं से ध्यान हटाने के लिए
प्रदेश अध्यक्ष पूनिया ने संजीवनी, ईआरसीपी मामले को उठाने की टाइमिंग पर सवाल उठा दिया। सीएम गहलोत चुनावी फायदे को लेकर इन मुद्दों को जबरन तूल दे रहें हैं। ताकि “सीएम पार्टी की अंदरूनी कलह और अपनी सरकार की विफलताओं को कवर करने में असमर्थ हैं और इसलिए इस तरह के मुद्दे बनाए हैं।” जब एजेंसियां जांच कर रही हैं तो शेखावत की मां पर आरोप क्यों लगा रहे हैं?
ये भी पढ़ें: बाबा विश्वनाथ के दर पर CM Yogi की दस्तक, पूजा और दर्शनों का लगाया शतक