Monday, November 18, 2024
Homeख़ास खबरेंराजस्थान में इन गर्भवती महिलाओं को भजनलाल सरकार का बड़ा तोहफा, इस...

राजस्थान में इन गर्भवती महिलाओं को भजनलाल सरकार का बड़ा तोहफा, इस खास योजना के जरिए मिलेगी 10000 रुपये की धनराशि

Date:

Related stories

थप्पड़ कांड के बाद Naresh Meena के इर्द-गिर्द घूमी राजस्थान की सियासत! गिरफ्तारी के बाद समरावता में तनाव, क्या होगा असर?

Naresh Meena: देवली-उनियारा (Deoli-Uniara) में बीते दिन हुए थप्पड़ कांड की चर्चा समूचे राजस्थान में हो रही है। इसके साथ ही थप्पड़ कांड को अंजाम देने वाले नरेश मीणा (Naresh Meena) भी चर्चाओं में हैं।

Viral Video: राजस्थान में सरकारी अफसर को जड़े तमाचे की गूंज पर चर्चा! Naresh Meena के बाद पुलिस के रवैये पर उठे सवाल? देखें

Viral Video: सोशल मीडिया पर राजस्थान विधानसभा उपचुनाव 2024 से जुड़ा एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में देवली उनियारा विधानसभा सीट से निर्दलीय चुनाव लड़ रहे नरेश मीणा (Naresh Meena) को आपा खोते देखा जा सकता है।

Rajasthan Assembly Bypolls 2024: Sachin Pilot की हुंकार! क्या Bhajanlal Sharma राजस्थान में बचा पाएंगे BJP की साख?

Rajasthan Assembly Bypolls 2024: राजस्थान की 7 विधानसभा सीटों पर प्रत्याशियों का भविष्य आज मतपेटिका में कैद हो रहा है। 23 नवंबर को चुनावी परिणाम जारी होंगे जिसके बाद सब कुछ स्पष्ट होगा।

Rajasthan Bypolls 2024: BJP का किला भेदने की तैयारी! Sachin Pilot ने उपचुनाव को लेकर किया बड़ा दावा; पढ़ें रिपोर्ट

Rajasthan Bypolls 2024: राजस्थान विधानसभा उपचुनाव के लिए प्रचार-प्रसार अब आखिरी दौर में है। राज्य की 7 विधानसभा सीटों पर 13 नवंबर को मतदान होना है। उससे पूर्व बीजेपी, कांग्रेस (Congress) समेत अन्य कई क्षेत्रीय दलों नें चुनावी संभावनाओं को बेहतर करने के लिए अपनी पूरी ऊर्जा झोंक दी है।

Kanika Beniwal: Rajasthan By-Election में RLP चीफ Hanuman Beniwal की पत्नी की एंट्री! क्या बनेगा त्रिकोणीय समीकरण?

Kanika Beniwal: महाराष्ट्र और झारखंड विधानसभा चुनाव के साथ यूपी, राजस्थान, पंजाब, असम, पश्चिम बंगाल, सिक्किम व बिहार समेत अन्य कुछ राज्यों की रिक्त विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होने हैं।

Pradhan Mantri Matru Vandana Yojana: महिला सशक्तिकरण के लिए केन्द्र तथा विभिन्न राज्य सरकारों की ओर से ढ़ेर सारी योजनाएं चलाई जा रही हैं। इसका लक्ष्य महिलाओं को सशक्त बनाना है ताकि समाज में उनकी उपस्थिति और मजबूत हो सके। प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना (PMMVY) भी उन्हीं योजनाओं में से एक है।

राजस्थान सरकार ने केन्द्र की इस खास योजना के जरिए राज्य की महिलाओं को बड़ा तोहफा दिया है। राजस्थान की उपमुख्यमंत्री व महिला-बाल विकास मंत्री दिया कुमारी ने स्पष्ट किया है कि PMMVY के अंतर्गत दिव्यांग गर्भवती महिलाओं को प्रथम संतान के पैदा होने पर 10000 रुपये की धनराशि उपलब्ध कराई जाएगी। राजस्थान सरकार का दावा है कि यह योजना महिलाओं के सशक्तीकरण के लिए मजबूत कदम है। (Pradhan Mantri Matru Vandana Yojana)

राजस्थान सरकार का बड़ा ऐलान

राजस्थान में दिव्यांग गर्भवती महिलाओं के लिए राज्य सरकार की ओर से बड़ा ऐलान किया गया है। राजस्थान की उपमुख्यमंत्री व महिला-बाल विकास मंत्री दिया कुमारी की ओर से स्पष्ट किया गया है कि प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना (PMMVY) के तहत 1 सितंबर से दिव्यांग गर्भवती महिलाओं को प्रथम संतान पैदा होने पर 6500 रुपये के बजाय 10000 रुपये की धनराशि उपलब्ध कराई जाएगी। बता दें कि पहले ये धनराशि 6500 रुपये थी जिसमें 3500 रुपये का इजाफा किया गया है।

राजस्थान सरकार का दावा है कि इस धनराशि की मदद से महिलाओं को गर्भावस्था व बच्चे के जन्म के बाद पर्याप्त मात्रा में पौष्टिक आहार खरीदने में आसानी होगी।

तीन किस्तों में मिलेगी धनराशि

प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना (PMMVY) के अंतर्गत राजस्थान में दिव्यांग गर्भवती महिलाओं को मिलने वाली 10000 रुपये की धनराशि तीन किस्तों में मिल सकेगी। इसके तहत पहली किस्त (4000 रुपये) का भुगतान आंगनबाड़ी केन्द्र पर रजिस्ट्रेशन के पश्चात किया जाएगा। इसके बाद बच्चे के जन्म होने के पश्चात 3000 रुपये की दूसरी किस्त दिव्यांग महिला के बैंक खाते में हस्तनांतरित की जाएगी। वहीं बच्चे के जन्म का रजिस्ट्रेशन और 14 सप्ताह की उम्र तक शिशु को सभी टीके लगवाने के बाद तीसरी किस्त (3000 रुपये) जारी की जाएगी।

Pradhan Mantri Matru Vandana Yojana

प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना (PMMVY) के जरिए सरकार गर्भवती महिलाओं को आर्थिक सहायता प्रदान करती है जिससे कि वे गर्भावस्था के दौरान स्वस्थ्य रह सकें। बता दें कि देश के विभिन्न हिस्सों में आज भी महिलाएं आर्थिक तंगी के कारण गर्भावस्था के दौरान खाने-पीने पर ध्यान नहीं दे पाती हैं जिसकी वजह से गर्भ में पल रहे बच्चे के स्वास्थ्य पर भी असर पड़ता है। इसीलिए PMMVY के जरिए गर्भवती महिलाओं को आर्थिक मदद दी जाती है ताकि वे पौष्टिक आहार का सेवन कर सकें और स्वस्थ्य शिशु को जन्म दे सकें।

Gaurav Dixit
Gaurav Dixithttp://www.dnpindiahindi.in
गौरव दीक्षित पत्रकारिता जगत के उभरते हुए चेहरा हैं। उन्होनें चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय से अपनी पत्रकारिता की डिग्री प्राप्त की है। गौरव राजनीति, ऑटो और टेक संबंघी विषयों पर लिखने में रुची रखते हैं। गौरव पिछले दो वर्षों के दौरान कई प्रतिष्ठीत संस्थानों में कार्य कर चुके हैं और वर्तमान में DNP के साथ कार्यरत हैं।

Latest stories