Home पॉलिटिक्स कौमी एकता के नारे को बुलंद कर, Asaduddin Owaisi ने राजस्थान चुनाव...

कौमी एकता के नारे को बुलंद कर, Asaduddin Owaisi ने राजस्थान चुनाव के लिए भरी हुंकार

0

Asaduddin Owaisi: ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहाद-उल मुस्लिमीन (AIMIM) के मुखिया असदुद्दीन ओवैसी दो दिन के राजस्थान के दौरे पर है। ऐसे में उन्होंने रविवार को अलवर जिले के टपूकड़ा में पार्टी कार्यालय का उद्घाटन किया। चुनावी साल होने के कारण ओवैसी का यहा दौरा बहुत ही महत्वपूर्ण माना जा रहा है। बताया जा रहा है कि राजस्थान के विधानसभा चुनाव में ओवैसी 30 सीटों पर अपने उम्मीदवार खड़े कर सकते हैं। हालांकि चुनाव में भी अभी वक्त है और उनकी पार्टी की तरफ से भी इसको लेकर कोई भी बात सामने नहीं आई है।

कौमी एकता के नारे को किया बुलंद

AIMIM प्रमुख ने अपने राजस्थान दौरे में लोगों को संबोधित करते हुए कौमी एकता के नारे को बुलंद करने को कहा है। बता दें अपने संबोधन के दौरान ओवैसी ने कहा है कि “दलित, आदिवासी और आप लोग सिर्फ अब वोट डालते आये हो, अब समय आ गया है कि अपनी ताकत दिखाने का। आप सभी इस बार राजस्थान के विधानसभा के चुनाव में AIMIM के हाथों को मजबूत करें।” राजस्थान में विधानसभा चुनाव को लेकर एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी का यह पहला सार्वजानिक कार्यक्रम था। वहीं असदुद्दीन ओवैसी के राजस्थान में आने से चुनावी समीकरण में भी काफी बदलाव देखने को मिल सकता है। ओवैसी उन सीटों पर अपना उम्मीदवार उतारना चाहते हैं जहां पर मुस्लिम आबादी ज्यादा है।

ये भी पढ़ेंः CM Gehlot ने तीन घंटे के बजट भाषण में सौगातों की लगाई झड़ी, मुफ्त बिजली और 500 का गैस सिलेंडर, जानें और क्या क्या…

मृत युवकों के घरवालों से की मुलाकात

एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी अपने इस दौरे के दौरान भरतपुर पहुंचें। भरतपुर में अभी कुछ दिनों पहले ही दो लोगों को जिंदा जला दिया गया था। वहां पहुंचकर उन्होंने परिजनों से अपनी संवेदना भी व्यक्त की। राजस्थान पुलिस को लेकर उन्होंने कहा कि पुलिस जल्द से जल्द आरोपियों को पकडे और कार्रवाई करें। गरीब परिवार के लोगों के साथ मैं हमेशा खड़ा रहूंगा।

ये भी पढ़ेंः Delhi-Mumbai Expressway: PM मोदी आज दौसा में करेंगे दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे के पहले फेज का उद्घाटन

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।  

Exit mobile version