Home ख़ास खबरें Rajasthan Assembly Bypolls 2024: Sachin Pilot की हुंकार! क्या Bhajanlal Sharma राजस्थान...

Rajasthan Assembly Bypolls 2024: Sachin Pilot की हुंकार! क्या Bhajanlal Sharma राजस्थान में बचा पाएंगे BJP की साख?

Rajasthan Assembly Bypolls 2024: राजस्थान विधानसभा उपचुनाव दिलचस्प मोड़ पर आ पहुंचा है। यहां 7 सीटों में से 5 सीटों पर त्रिकोणीय तो 2 सीटों में BJP-Congress के बीच आमने-सामने की लड़ाई है। सवाल है कि क्या Sachin Pilot के हुंकार भरने के बाद Bhajanlal Sharma BJP की साख बचा पाएंगे?

0
फाइल फोटो- सचिन पायलट और मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा

Rajasthan Assembly Bypolls 2024: राजस्थान की 7 विधानसभा सीटों पर प्रत्याशियों का भविष्य आज मतपेटिका में कैद हो रहा है। 23 नवंबर को चुनावी परिणाम जारी होंगे जिसके बाद सब कुछ स्पष्ट होगा। हालांकि, मतगणना से पहले कयासबाजी का दौर जारी है। राजस्थान कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पार्टी के लिए उपचुनाव की कमान संभाल रहे सचिन पायलट (Sachin Pilot) की हुंकार को लेकर चर्चा जोरों पर है।

सवाल BJP और भजनलाल शर्मा (Bhajanlal Sharma) की साख को लेकर भी उठ रहे हैं। पूछा जा रहा है कि क्या लोकसभा चुनाव 2024 में झटका खाने के बाद भजनलाल शर्मा राजस्थान विधानसभा उपचुनाव (Rajasthan Assembly Bypolls 2024) में बीजेपी की साख बचा पाएंगे? ऐसे में आइए हम आपको सभी संभावनाओं और राजस्थान विधानसभा उपचुनाव से जुड़े लेटेस्ट अपडेट के बारे में बताते हैं।

Rajasthan Assembly Bypolls 2024- सभी 7 विधानसभा सीटों का समीकरण

राजस्थान की 7 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव हो रहा है। इसमें झुंझुनूं, खींवसर, चौरासी, सलूंबर, देवली उनियारा, दौसा और रामगढ़ की सीट शामिल है।

झुंझुनू में त्रिकोणीय लड़ाई है। यहां बीजेपी उम्मीदवार राजेंद्र भांबू, कांग्रेस उम्मीदवार अमित ओला और निर्दलीय राजेंद्र गुढ़ा एक-दूसरे को कड़ी टक्कर दे रहे हैं। वर्ष 2023 के चुनावी परिणाम की बात करें तो ये सीट तब कांग्रेस के खाते में गई थी और ब्रिजेन्द्र सिंह ओला ने जीत दर्ज की थी। हालांकि, लोकसभा चुनाव 2024 में ब्रिजेन्द्र सिंह ओला झुंझुनू से चुनाव जीतने में कामयाब रहे और ये सीट रिक्त हो गई।

खींवसर में बीजेपी के रेवंत राम, कांग्रेस के रतन चौधरी और राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (RLP) की कनिका बेनीवाल के बीच त्रिकोणीय लड़ाई है। इस सीट से हनुमान बेनीवाल ने जीत दर्ज की थी जो 2024 लोकसभा चुनाव में नागौर से सांसद बने और विधानसभा की सीट रिक्त हुई।

चौरासी सीट पर बीजेपी उम्मीदवार कारीलाल ननोमा, कांग्रेस उम्मीदवार महेश रोत और भारतीय आदिवासी पार्टी (BAP) के अनिल कटारा के बीच त्रिकोणीय लड़ाई है। यहां से विधायक रहे राज कुमार रोत अब बंसवाड़ा से चुनाव जीतकर लोकसभा पहुंच चुके हैं।

सलूंबर सीट 2023 में बीजेपी के कब्जे में थी। इस सीट पर फिलहाल बीजेपी की शांता देवी, कांग्रेस की रेशमा मीणा और BAP के जीतेश कटारा के बीच त्रिकोणीय लड़ाई है।

देवली उनियारा में बीजेपी के राजेंद्र गुर्जर, कांग्रेस के केसी मीणा और निर्दलीय उम्मीदवार नरेश मीणा त्रिकोणीय समीकरण के सहारे चुनावी मैदान में है। 2023 में हुए विधानसभा चुनाव में ये सीट कांग्रेस के खाते में गई थी और हरीश चंद्र मीणा ने चुनाव जीता था।

दौसा में बीजेपी के जगमोहन मीणा और कांग्रेस के दीनदयाल बैरवा तो वहीं रामगढ़ में बीजेपी के सुखवंत सिंह और कांग्रेस के आर्यन जुबेर खान आमने-सामने की लड़ाई लड़ रहे हैं।

Rajasthan Assembly Bypolls 2024 में Sachin Pilot की हुंकार!

राजस्थान विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस की कमान संभाल रहे सचिन पायलट (Sachin Pilot) हुंकार भर चुके हैं। कांग्रेस (Congress) नेता का दावा है कि राजस्थान की सभी 7 सीटों पर कांग्रेस उम्मीदवार जीत का परचम लहराएंगे। उनके इस दावे को इसलिए बल मिल रहा है क्योंकि इन 7 में से 4 सीटों पर कांग्रेस का कब्जा पहले से था। लोकसभा चुनाव 2024 में भी पार्टी ने बेहतर प्रदर्शन करते हुए 8 सीटों पर जीत हासिल की थी। ऐसे में पार्टी के प्रदर्शन में हुए सुधार से उनके दावे को बल मिलता नजर आ रहा है।

क्या Bhajanlal Sharma राजस्थान में बचा पाएंगे BJP की साख?

राजस्थान विधानसभा उपचुनाव 2024 मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा (Bhajanlal Sharma) के लिए कड़ा इंतिहान है। बता दें कि राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 में राज्य की कुल 199 में से 115 सीट जीत कर सत्ता में लौटी बीजेपी (BJP) को पहला झटका लग चुका है। विधानसभा के ठीक बाद हुए लोकसभा चुनाव 2024 में बीजेपी को 25 में से 14 सीटें ही मिली थीं।

इसे बीजेपी के लिए करारा झटका बताया गया क्योंकि पार्टी ने इससे पहले 2014 और 2019 में क्लीन स्वीप किया था। लोकसभा चुनाव में BJP के इस प्रदर्शन के बाद भजनलाल शर्मा के नेतृत्व पर भी सवाल उठे थे। ऐसे में अब 7 विधानसभा सीटों पर हो रहे उपचुनाव (Bypolls) में यदि पार्टी बेहतर नहीं कर पाई तो एक बार फिर भजनलाल शर्मा और BJP की सास पर सवाल उठेगा। इस लिहाज से मुख्यमंत्री के लिए ये चुनाव बेहद खास है।

Exit mobile version