Rajasthan Budget 2023: राजस्थान में शुक्रवार को सीएम अशोक गहलोत की सरकार ने अपना बजट जैसे ही पेश करना शुरू किया विपक्ष के द्वारा भारी हंगामा देखने को मिला।सीएम अशोक गहलोत आज तीसरे कार्यकाल का आखिरी बजट पेश कर रहे हैं।। ऐसे में उनके भाषण शुरू होने से पहले ही विपक्ष में बैठी पार्टियों ने जमकर हंगामा किया है। विपक्ष के लोगों ने सीएम पर आरोप लगाया है कि सरकार ने बजट को पहले ही लीक किया है और मुख्यमंत्री भी बजट पेश करने की पुरानी लाइन ही पढ़ रहे हैं। वहीं विपक्ष के द्वारा लगातार हंगामे को देखकर सदन की कार्यवाही भी स्थगित कर दी गई है।
6 मिनट तक मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने पढ़ा पुराना बजट
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत आज अपना बजट पेश कर रहे हैं। सीएम ने अपने बजट सत्र के शुरुआत में कहा कि “कर्म में अगर सच्चाई है तो कर्म सफल होगा, हर एक संकट का हल होगा, आज नहीं तो कल होगा।” इसी दौरान उन्होंने करीब 6 मिनट तक अपने पुराने बजट के भाषण को भी पढ़ दिया। मुख्यमंत्री को यह पता ही नहीं चला कि आखिर पढ़े जाने वाला बजट भाषण नया है या पुराना। तभी मुख्यमंत्री के बगल में बैठे मंत्री महेश जोशी ने उनके कान में जाकर गलती का एहसास करवाया। वहीं मुख्यमंत्री को भी अपनी गलती के बारे में तब पता चला जब वह 25 दिन शहरी रोजगार गारंटी योजना की जानकारी देना शुरू किए थे। ऐसे में सीएम गहलोत ने बीच में ही अपना भाषण रोक दिया और विपक्ष के लोगों ने हंगामा करना शुरू कर दिया।
इतिहास में पहली बार पढ़ा गया पुराना बजट
सदन में आज से पहले ऐसा कभी नहीं हुआ था, जब किसी बजट सत्र के दौरान पुराने बजट भाषण को पढ़ा गया हो। सीएम अशोक गहलोत भी बाद में शर्मिंदा हो गए और उन्होंने अपनी गलती की माफी भी मांगी। सीएम ने कहा जो कुछ भी हुआ उसके लिए माफी चाहता हूं। वहीं अफसरों की इस लापरवाही पर सीएम गहलोत काफी गुस्से में दिखें।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।