Rajasthan Bypolls 2024: राजस्थान विधानसभा उपचुनाव के लिए प्रचार-प्रसार अब आखिरी दौर में है। राज्य की 7 विधानसभा सीटों पर 13 नवंबर को मतदान होना है। उससे पूर्व बीजेपी, कांग्रेस (Congress) समेत अन्य कई क्षेत्रीय दलों नें चुनावी संभावनाओं को बेहतर करने के लिए अपनी पूरी ऊर्जा झोंक दी है।
पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट (Sachin Pilot) भी राजस्थान विधानसभा उपचुनाव (Rajasthan Bypolls 2024) में बेहद सक्रिय नजर आ रहे हैं। उन्होंने आज मीडिया से बातचीत करते हुए सभी 7 सीटों पर कांग्रेस की जात का दावा किया है। उनके बाद से स्पष्ट है कि कांग्रेस राजस्थान की सत्तारुढ़ दल बीजेपी (BJP) के कब्जे वाली सलूंबर सीट पर जीत दर्ज कर किला भेदने की पूरी कोशिश में है।
Rajasthan Bypolls 2024- Sachin Pilot का बड़ा दावा!
राजस्थान कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष सचिन पायलट ने आज अपने विधानसभा क्षेत्र टोंक में मीडिया से बातचीत करते हुए बड़ा दावा किया है। सचिन पायलट ने कहा है कि “कांग्रेस विधानसभा उपचुनाव में सभी सात सीटें जीतने जा रही है। 11 महीने में सरकार ने जनता का भरोसा खो दिया है। हमारे उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं और हम मजबूती से अच्छे बहुमत से चुनाव जीतेंगे।”
Congress के लिए वर्चस्व की जंग!
राजस्थान विधानसभा उपचुनाव की जंग कांग्रेस के लिए वर्चस्व की लड़ाई है। दरअसल, पिछले वर्ष हुए विधानसभा के चुनाव में बीजेपी ने कांग्रेस को करारी मात देते हुए सत्ता में वापसी की थी। हालांकि, लोकसभा में कांग्रेस का प्रदर्शन अच्छा रहा और पार्टी राज्य की कुल 25 सीटों में से 8 सीट जीतने में सफल रही। ऐसे में विधानसभा उपचुनाव की जंग कांग्रेस के लिए वर्चस्व की जंग मानी जा रही है। कहा जा रहा है कि यदि पार्टी उपचुनाव में बेहतर कर सकी तो इसका वर्चस्व बरकरार रहेगा और आनगामी समय में सियासी संभावनाएं और बेहतर हो सकेंगी।