Rajasthan News: राजस्थान की गहलोत सरकार राज्य की जनता को फ्री राशन की सुविधा देने जा रही है। जी हां, राज्य में फ्री गैस, बिजली और पानी के बाद अब लोगों को फ्री में राशन भी मिलेगा। गहलोत सरकार जल्द ही इस योजना को शुरू करने जा रही है।
राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना (NFSA) के तहत अब लोगों को दालों सहित तेल और चीनी भी उपलब्ध कराई जाएगी। इतना ही नहीं खाने में पड़ने वाले मसाले भी राशन डिपो पर फ्री में दिए जाएंगे। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत अगहे महीने स्वतंत्रता दिवस (15 अगस्त) के मौके पर इस योजना को लॉन्च करेंगे।
CM ने बजट में की थी घोषणा
दरअसल, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बजट में इस बात की घोषणा की थी की NFSA से जुड़े परिवारों को मुफ्त में राशन उपलब्ध करवाया जाएगा। मौजूदा समय की बात करें तो राजस्थान में NFSA के 1.10 करोड़ से ज्यादा परिवार हैं। जिनमें सदस्यों की संख्या 4 करोड़ से ज्यादा है।
फिलहाल इन परिवारों को मुफ्त में हर महीने 5 किलो गेंहू दिया जा रहा है। लेकिन, अब इन्हें दालें, तेल, चीनी और मसारे भी उपलब्ध करवाए जाएंगे।
वैसे तो केंद्र सरकार NFSA के तहत 2 रुपये प्रति किलो के हिसाब से गूंह मुहैया कराती है। लेकिन, राजस्थान सरकार ने पिछले साल NFSA के लिस्टेड परिवारों के लिए इसे पूरी तरह से मुफ्त कर दिया था। अब सरकार इसका भुगतान खुद कर रही है।
साल के अंत में होने हैं विधानसभा चुनाव
बता दें कि राजस्थान में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव (Rajasthan Assembly Election 2023) होने हैं। ऐसे में CM गहलोत चाहते हैं की जनता से किए सभी वादों को जल्द पूरा कर लिया जाए। राजस्थान की कांग्रेस सरकार चुनाव के मद्देनजर वोटरों को साधने में लगी हुई है। जिस वजह से ये योजना शुरू की जा रही है।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।