Home देश & राज्य राजस्थान Rajasthan News: प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्रों को राजस्थान सरकार...

Rajasthan News: प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्रों को राजस्थान सरकार का बड़ा तोहफा, फ्री में मिलेंगी ये सुविधाएं

0
Rajasthan News
Rajasthan News

Rajasthan News: राजस्थान में प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्रों को राज्य सरकार ने बड़ा तोहफा दिया है। अब छात्रों को पढ़ाई के अलावा किसी और चीज के लिए परेशान नहीं होना पड़ेगा। जी हां, सरकार ने छात्रों को हॉस्टल, लाइब्रेरी जैसे सुविधाएं फ्री में देने का फैसला लिया है। ये सुविधा देश की राजधानी दिल्ली में प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्रों को दी जाएगी। इसके लिए राज्य सरकार जल्द ही दिल्ली में स्थित उदयपुर हाउस में नेहरू युवा ट्रांजिट हॉस्टल का निर्माण करवाने जा रही है। जिस पर 256.91 करोड़ रुपए खर्ज होंगे।

ये भी पढ़ें: Barack Obama Remarks: ओबामा पर फूटा निर्मला सीतारमण का गुस्सा, कहा-‘जिन्होंने मुस्लिम देशों पर बरसाए बम, उन पर कैसे करें भरोसा’

हॉस्टल में होंगे 500 कमरे

राजस्थान से हर साल बड़ी संख्या में छात्र प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करने के लिए दिल्ली आते हैं। यहां उन्हें महंगे कमरों से लकर पढ़ाई का खर्च खुद ही उठाना होता है। ऐसे में छात्रों को दिक्कतें पेश न आए इसलिए राज्य सरकार ने युवा ट्रांजिट हॉस्टल के निर्माण का फैसला लिया है। यहां पर छात्रों को हॉस्टल, लाइब्रेरी से लेकर कई और सुविधाएं फ्री में दी जाएंगी। इस हॉस्टल का निर्माण दिल्ली यूनिवर्सिटी के नॉर्थ केंपस से सटे राजपुर रोड स्थित उदयपुर हाउस में हो रहा है। यहां युवा और युवतियों के लिए मिलाकर 500 कमरे बनाए जाएंगे।

2025 तक पूरा होगा निर्माण

राजस्थान युवा बोर्ड के अध्यक्ष सीताराम लांबा ने बीते दिनों निर्माण स्थल का दौरा भी किया था। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बजट के दौरान हॉस्टल निर्माण की घोषणा की थी, जो युवाओं के लिए एक बड़ी सौगात है। उन्होंने कहा कि बड़ी संख्य में यहां से छात्र प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करने के लिए दिल्ली जाते हैं। कई छात्र ऐसे होते हैं जिनकी आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं होती। ऐसे में उन्हें यहां कोई दिक्कत न हो इसलिए छात्रों को उदयपुर हाउस में निशुल्क रहने की जगह दी जाएगी। उन्होंने कहा कि 2025 तक हॉस्टल का निर्माण पूरा हो जाएगा।

ये भी पढ़ें: Wrestlers Protest: बृजभूषण के खिलाफ पहलवानों का नया ऐलान, अब सड़कों पर नहीं होगा दंगल, कोर्ट में होगी लड़ाई

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Exit mobile version