Monday, December 23, 2024
Homeख़ास खबरेंRajasthan Longest Bridge: राजस्थान के लोगों को मिलने जा रही है बड़ी...

Rajasthan Longest Bridge: राजस्थान के लोगों को मिलने जा रही है बड़ी सौगात, चंबल नदी पर बनेगा सबसे लंबा ब्रिज…जानिए किसे मिलेगा फायदा

Date:

Related stories

Rajasthan Longest Bridge: राजस्थान के लोगों को एक बड़ी सौगात मिलने जा रही है। बताया जा रहा है कि यहां की चंबल नदी पर सबसे लंबा एक हाई लेवल ब्रिज का निर्माण होने जा रहा है। इस ब्रिज को बनाने के लिए बताया जा रहा है कि 111.50 करोड़ रुपए पास किए गए हैं। इस ब्रिज के निर्माण होने से मध्य प्रदेश और राजस्थान दोनों राज्यों के लोगों को आने – जाने में काफी राहत मिलेगी। इस ब्रिज के बारे में बताया जा रहा है कि इसकी लंबाई 1880 मीटर है वहीं इसकी ऊंचाई 35 मीटर होगी। इस ब्रिज के निर्माण के लिए लोग काफी समय से मांग उठा रहे थे जो अब जाकर पूरा हुआ है।

वन विभाग की क्लीयरेंस न होने की वजह से रुका था निर्माण

इस ब्रिज के बारे में बताया जा रहा है की साल 2020 में इसका डीपीआर और 2021 में 165 करोड़ रुपए मंजूरी के बाद भी वन विभाग की क्लीयरेंस न मिलने की वजह से निर्माण नहीं हो पा रहा था। बताया जा रहा है कि यह ब्रिज डेढ़ साल के अंदर बनकर तैयार हो जाएगा। चंबल नदी पर इस ब्रिज का निर्माण कार्य शुरू किया जा सके इसके लिए सार्वजनिक निर्माण विभाग कोटा ने जयपुर फाइल भेजी है । वहीं अभी भी सबसे लंबा ब्रिज चंबल नदी पर ही बना हुआ है। राजस्थान के गैंता और बूंदी जिले में 1562 मीटर लंबा ब्रिज साल 2018 में बनाकर तैयार हुआ था।

लोगों को मिलेगी काफी सुविधा

इस ब्रिज के शुरू होने से लोगों को काफी राहत मिलेगी। बताया जाता है कि बरसात के मौसम में लोगों का आना – जाना काफी मुश्किल हो जाता है इसके साथ – साथ यातायात भी पूरी तरह से बंद कर दिया जाता है। यह ब्रिज राजस्थान के कई जिलों को आपस में जोड़ेगा इसके साथ ही यह बारां और सवाईमाधोपुर के लिए भी वरदान की तरह साबित होगा। इसका फायदा बारा जिले के लोगों को भी होगा क्योंकि अभी लोगों को यहां आने के लिए 200 किमी घूमकर कोटा होकर आना पड़ता है।

Also Read: Upcoming Yamaha Bikes: स्टाइलिश लुक और सेफ्टी भी दमदार, Yamaha R3 और MT03 सुपरस्पोर्ट्स बाइक के लॉन्च होते ही आएगी तबाही

एक्सईएन मुकेश मीणा ने दी ये जानकारी

रविवार को एक्सईएन मुकेश मीणा ने इस ब्रिज के बारे में जानकारी देते हुए बताया है कि प्रेस्ट्रेस्ड कंक्रीट गर्डर ब्रिज में चार गर्डर होंगे। इस ब्रिज में 47 स्पान रखे जाएंगे साथ ही 48 पियर भी लगे होंगे। इसके सोनो छोरों में एबेटमेंट भी लगाया जाएगा। राजस्थान का कुछ इलाका पहाड़ों से घिरा हुआ है तो पहाड़ के ऊपर 5, वेल के 7 और पाइल 36 फाउंडेशन दिए जाएंगे।

Also Read: Birth Anniversary: डायरेक्टर ने धक्के देकर Satish Kaushik को निकाला था ऑफिस के बाहर, बुरा वक्त याद कर रो पड़े थे अभिनेता

 

 

 

 

Prakash Singh
Prakash Singhhttp://www.dnpindiahindi.in
प्रकाश सिंह पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में हैं। साल 2019 में उन्होंने मीडिया जगत में कदम रखा। फिलहाल, प्रकाश DNP India वेब साइट में बतौर content writer काम कर रहे हैं। उन्होंने श्री राम स्वरूप मेमोरियल यूनिवर्सिटी लखनऊ से हिंदी पत्रकारिता में मास्टर्स किया है। प्रकाश खेल के अलावा राजनीति और मनोरंजन की खबर लिखते हैं।

Latest stories