Rajasthan News: यूपी की अयोध्या नगरी 22 जनवरी के लिए सज-सवर रही है। दरअसल इस खास दिन को ही राम मंदिर (Ram Mandir) में प्राण प्रतिष्ठा समारोह का आयोजन होना है। इसको लेकर प्रशासन के साथ मंदिर ट्रस्ट की ओर से सभी तरह की आवश्यक तैयारी की जा रही है। खबर है कि राजस्थान (Rajasthan) सरकार ने भी राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर बड़ी घोषणा की है। राजस्थान सरकार के आबकारी विभाग की ओर से इस संबंध में निर्देश जारी कर 22 जनवरी के दिन राज्य में ड्राई-डे (Dry-Day) रखने की घोषणा की गई है। शासन की ओर से निर्देश जारी कर कहा गया है कि आदेश का पालन न करे वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
Rajasthan सरकार का बड़ा निर्णय
राजस्थान में सीएम भजन लाल शर्मा के नेतृत्व में बीजेपी सरकार की ओर से राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर बड़ा निर्णय लिया गया है। राजस्थान (Rajasthan) सरकार के आबकारी विभाग की ओर से इस संबंद में बड़ा फैसला लेते हुए स्पष्ट किया गया है कि राज्य में 22 जनवरी के दिन Dry-Day रहेगा। ऐसे में 22 जनवरी को पूरे सूबे में शराब की बिक्री नहीं की जा सकेगी। वहीं शासन की ओर से ये भी स्पष्ट किया गया है कि आदेश का पालन न करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
Rajasthan के साथ इन राज्यों ने की है Dry-Day की घोषणा
Rajasthan सरकार ने 22 जनवरी के लिए Dry-Day रखने की घोषणा की है। इससे पहले उत्तर प्रदेश, असम, उत्तराखंड व छ्त्तीसगढ़ की सरकारों ने भी 22 जनवरी को अपने राज्य में ड्राई-डे रखने की घोषणा कर चुके हैं। दावा किया जा रहा है कि आगामी समय में अन्य राज्यों की सरकारें में इस संबंध में फैसले ले सकती हैं।
Ram Mandir प्राण प्रतिष्ठा समारोह
यूपी के अयोध्या में 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा समारोह का आयोजन है। इस दौरान पूजन-पाठ के साथ प्रभु श्रीराम लला की प्रतिमा मंदिर के गर्भ गृह में स्थापित की जाएगी। बता दें कि Ram Mandir प्राण प्रतिष्ठा समारोह में पीएम मोदी (PM Modi) बतौर मुख्य यजमान शामिल होंगे ।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।