Rajasthan News: राजस्थान में सीएम भजनलाल शर्मा के नेतृत्व वाली सरकार लगातार एजुकेशन सेक्टर को बढ़ावा देने के लिए प्रयासरत नजर आती है। इसी क्रम में भजनलाल सरकार ने एक बार फिर शिक्षा के क्षेत्र में क्रांति लाने के लिए बड़ा कदम उठाया है। राजस्थान (Rajasthan News) सरकार की ओर से 50 प्रतिशत सकल नामांकन अनुपात (GER) का लक्ष्य हासिल करने के लिए उच्च और तकनीकी शिक्षा के क्षेत्र में 31112 करोड़ रुपये का ऐतिहासिक अनुदान स्वीकृत किया गया है। राजस्थान सरकार का दावा है कि इससे सकल नामांकन अनुपात का आंकड़ा 28.6 फीसदी से बढ़कर जल्द ही 50 फीसदी को पार कर जाएगा।
उच्च एवं तकनीकी शिक्षा को बढ़ावा देगी राजस्थान सरकार
राजस्थान सरकार राज्य में उच्च एवं तकनीकी शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए लगातार प्रयासरत है। ताजा जानकारी के अनुसार सरकार ने इसी क्रम में सकल नामांकन अनुपात (GER) को 50 फीसदी तक पहुंचाने, शिक्षा के क्षेत्र में क्रांति लाने और उच्च एवं तकनीकी शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए 31112 करोड़ रुपये का ऐतिहासिक अनुदान स्वीकृत किया है। इसकी घोषणा राजस्थान के उपमुख्यमंत्री एवं उच्च शिक्षा मंत्री प्रेम चंद बैरवा ने शनिवार को राज्य विधानसभा में की।
राजस्थान सरकार का दावा है कि इस कदम से राज्य के शिक्षण संस्थानों के बुनियादी ढांचे में सुधार और मौजूदा संस्थानों को उन्नत बनाने में मदद मिल सकेगा और उच्च गुणवत्ता वाले मानव संसाधन बनाए जा सकेंगे।
इन कॉलेजों में प्रारंभ होंगे BBA, MBA और MCA जैसे पाठ्यक्रम
राजस्थान सरकार की ओर से स्पष्ट किया गया है कि उच्च शिक्षा विभाग के लिए 27041 करोड़ रुपये और तकनीकी शिक्षा विभाग के लिए 4071 करोड़ रुपये के अनुदान से शिक्षा के क्षेत्र में व्यापक बदलाव लाए जा सकेंगे। इसके अलावा जिला और मंडल मुख्यालयों के कॉलेजों में जल्द ही बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन (BBA), मास्टर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन (MBA), और मास्टर ऑफ कंप्यूटर एप्लिकेशन (MCA) जैसे व्यावसायिक पाठ्यक्रम प्रारंभ किए जा सकेंगे। राजस्थान सरकार का दावा है कि इस कदम से न केवल राज्य की शैक्षिक गुणवत्ता में सुधार आएगा बल्कि राज्य के आर्थिक और सामाजिक विकास में भी व्यापक बदलाव देखने को मिलेगा।