Home देश & राज्य खुशखबरी! राजस्थान में किसानों और उद्यमियों को सस्ते दर पर मिलेगी बिजली,...

खुशखबरी! राजस्थान में किसानों और उद्यमियों को सस्ते दर पर मिलेगी बिजली, जानें क्या है ‘भजनलाल सरकार’ की खास प्लानिंग?

Rajasthan News: राजस्थान में CM Bhajanlal Sharma की सरकार किसानों और उद्यमियों को सस्ते दर पर बिजली उपलब्ध कराने की योजना बना रही है।

0
Rajasthan News
फाइल फोटो- CM Bhajanlal Sharma

Rajasthan News: राजस्थान में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में चल रही सरकार किसानों और उद्यमियों को खास राहत देने की योजना पर काम कर रही है। इसी क्रम में राजस्थान की राजधानी जयपुर के बिरला ऑडिटोरियम में ‘मुख्यमंत्री रोजगार उत्सव’ कार्यक्रम को वर्चुअली संबोधित करते हुए सीएम भजनलाल शर्मा ने बड़ा ऐलान किया है। सीएम भजनलाल शर्मा की ओर से स्पष्ट किया गया है कि जल्द ही राज्य में किसानों और उद्यमियों को सस्ते दर पर बिजली उपलब्ध कराई जाएगी ताकि लाभ पहुंचाकर उन्हें सशक्त बनाया जा सके। (Rajasthan News)

‘भजनलाल सरकार’ की खास प्लानिंग

राजस्थान की भजनलाल सरकार कृषि जगत और उद्योग क्षेत्र को बढ़ावा देने के लिए खास प्लानिंग के तहत काम कर रही है। इसी क्रम में भजनलाल सरकार की ओर से ऐलान किया गया है कि जल्द ही किसानों और उद्यमियों को सस्ते दर पर बिजली उपलब्ध कराई जाएगी। सीएम भजनलाल ने आज ‘मुख्यमंत्री रोजगार उत्सव’ कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि नेशनल थर्मल पावर कॉर्पोरेशन (NTPC) और राजस्थान विद्युत वितरण निगम (RVVNL) के बीच बीते दिनों एक एमओयू हुआ था। इसके बाद एक नई कंपनी स्थापित की गई जिसके तहत ज्वाइंट वेंचर शुरू किया जाएगा।

दावा किया जा रहा है कि ज्वाइंट वेंचर शुरू होने के बाद राज्य में 25000 मेगावाट अक्षय ऊर्जा विद्युत परियोजनाएं शुरू होंगी और निवेश की भरमार होगी। इस परियोजना के सफल हो जाने के बाद किसानों के साथ उद्यमियों को भी सस्ते दर पर बिजली उपलब्ध कराया जा सकेगा।

कैसे होगा फायदा?

राजस्थान सरकार की ओर से यदि किसानों को सस्ते दर पर बिजली उपलब्ध कराई गई तो फसलों की सिंचाई में उन्हें लाभ मिलेगा और उनकी लाहत कम हो सकेगी। इससे किसानों की अतिरिक्त बचत हो सकेगी और वे पहले की तुलना में ज्यादा सशक्त हो सकेंगे। उद्यमियों की बात करें तो उन्हें सस्ते दर बिजली उपलब्ध कराने के बाद किसी भी वस्तु के उत्पादन में लगने वाली बिजली के लिए कम खर्च करना होगा। ऐसे में उद्यमियों की बचत हो सकेगी और वे अतिरिक्त आय का श्रोत भी बना सकेंगे।

Exit mobile version