Rajasthan News: राजस्थान में सीएम भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में चल रही सरकार राज्य में कृषि से लेकर स्वास्थ्य, शिक्षा एवं परिवहन व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने में जुटी है। ताजा जानकारी के अनुसार राजस्थान (Rajasthan News) सरकार ने परिवहन व्यवस्था को बेहतर करने के लिए बड़ा कदम उठाया है और रोडवेज के बेड़े में सुपर एक्सप्रेस ब्लू लाइन बीएस-6 श्रेणी की 5 नई बसों को शामिल किया है।
राजस्थान के उपमुख्यमंत्री एवं सड़क सुरक्षा मंत्री डॉ. प्रेमचंद बैरवा ने रोडवेज मुख्यालय से इन नई बसों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया है। राजस्थान सरकार का दावा है कि रोडवेज के बेडे़ में बसों की संख्या बढ़ाने से आमजन को बेहतर परिवहन व्यवस्था उपलब्ध कराई जा सकेगी और उनका सफर आसान हो सकेगा।
रोडवेज बेड़े में शामिल हुईं नई बसें
राजस्थान परिवहन विभाग ने व्यवस्था को दुरुस्त करते हुए रोडवेज के बेड़े में 5 नई बसों को शामिल किया है। राज्य सरकार की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक ये सभी बसें सुपर एक्सप्रेस ब्लू लाइन बीएस-6 श्रेणी की हैं जिसमें तकनीकी व्यवस्था बेहद शानदार है।
राजस्थान सरकार ने रोडवेज के बेड़े में बसों को शामिल करने के साथ ही यात्रियों की टिकट संबंधी शिकायतों के त्वरित निवारण हेतु ‘समाधान पोर्टल’ का शुभारंभ भी किया है। परिवहन विभाग के अधीन आने वाले इस पोर्टल पर यात्री अपनी टिकट संबंधी सभी तरह की समस्याओं का विवरण दर्ज कर इसका निस्तारण पा सकेंगे।
यात्रियों को होगा लाभ
राजस्थान सरकार की ओर से परिवहन व्यवस्था को दुरुस्त करने के क्रम में रोडवेज के बेड़े में 5 नई बसें शामिल की गई हैं। दावा किया जा रहा है कि इससे यात्रियों को लाभ हो सकेगा और पहले की तुलना में और ज्यादा यात्री परिवहन विभाग की सेवा का लाभ उठा सकेंगे।
जल्द शामिल होंगी अतिरिक्त बसें
राजस्थान सरकार की ओर से स्पष्ट किया गया है कि रोडवेज के बेड़े में बसों की संख्या बढ़ती रहेगी। राज्य सड़क सुरक्षा मंत्री डॉ. प्रेमचंद बैरवा का कहना है कि निकट भविष्य में जल्द ही 127 नई बसों को रोडवेज के बेड़े में शामिल किया जाएगा। राजस्थान सरकार का दावा है कि परिवहन विभाग के दुरुस्त रहने से राज्य के नागरिकों को अतिरिक्त लाभ मिल सकेगा और उनका सफर किफायती और आसान होगा।