Rajasthan News: लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजों की घोषणा के बाद राजस्थान सरकार एक्शन मोड में नजर आ रही है। सीएम भजनलाल शर्मा के नेतृत्व वाली इस सरकार ने राज्य में किसानों को बड़ा तोहफा देने का काम किया है। दरअसल राजस्थान सरकार ने अपने गृह राज्य में किसानों को दी जाने वाली पीएम किसान सम्मान निधि की धनराशि में 2000 रुपये का इजाफा करने का निर्णय लिया है।
राजस्थान सरकार के इस ऐलान के बाद अब राज्य में पीएम किसान सम्मान निधि योजना के लाभार्थी 6000 रुपये के बजाय 8000 रुपये की वार्षिक धनराशि हासिल कर सकेंगे। राजस्थान सराकर के इस फैसले को राज्य के किसानों के लिए बड़ी खुशखबरी के तौर पर देखा जा रहा है और दावा किया जा रहा है कि इससे किसान और सशक्त हो सकेंगे।
राजस्थान सरकार का बड़ा फैसला
राजस्थान में सीएम भजनलाल शर्मा के नेतृत्व वाली सरकार राज्य में किसानों से लेकर युवाओं व अन्य वर्ग के लोगों के हितों का खूब ध्यान रखती है। इसी क्रम में राजस्थान सरकार ने किसानों को बड़ा तोहफा देते हुए सम्मान निधि की धनराशि 6000 रुपये से बढ़ाकर 8000 रुपये करने का निर्णय लिया है।
राजस्थान सरकार के इस ऐलान के बाद अब राज्य के किसान अलग-अलग किस्तों में 8000 रुपये वार्षिक की दर से पीएम सम्मान निधि हसिल कर सकेंगे। सरकार का दावा है कि इससे किसानों को और संबल मिलेगा और वे आर्थिक रूप से सशक्त होकर और मजबूती से कृषि कार्यों को करने में सक्षम हो सकेंगे।
PM किसान सम्मान निधि योजना
केन्द्र में नेरन्द्र मोदी के नेतृत्व में 2014 से 2024 तक चलने वाली राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) की सरकार ने किसानों को आर्थिक रूप से स्थिरता देने व उन्हें सशक्त बनाने के लिए पीएम किसान सम्मान निधि देने का ऐलान किया था। किसानों के लिए संचालित की जा रही इस योजना के तहत केंद्र सरकार किसानों को वार्षिक दर के हिसाब से 6000 रुपये की सहयोग राशि देती है। इसके तहत प्रति 4 महीने पर योजना का लाभ पा रहे किसानों के बैंक खाता में डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर (DBT) के माध्यम से 2-2 हजार रुपये भेजा जाता है।