Rajasthan News: राजस्थान में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में चल रही सरकार लगातार रोजगार को रफ्तार देने की तैयारी में है। इसी क्रम में युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए निवेश को बढ़ावा दिया जा रहा है ताकि नए अवसरों का सृजन किया जा सके। वहीं अब राजस्थान (Rajasthan News) सरकार युवाओं का एक और सपना साकार करने की तैयारी में है जिससे कि उनका भविष्य उज्जवल हो सके।
राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के आधिकारिक एक्स हैंडल से दी गई जानकारी के मुताबिक जल्द ही राज्य में विभिन्न विभागों में रिक्त पड़े लाखों पद भरे जाएंगे और युवाओं को भर्ती के माध्यम से सरकारी नौकरी उपलब्ध कराई जाएगी।
रोजगार को रफ्तार देने की तैयारी
राजस्थान सरकार राज्य में रोजगार को रफ्तार देने की तैयारी में है। ताजा जानकारी के मुताबिक राजस्थान के विभिन्न विभागों में रिक्त पड़े 1 लाख पद भरे जाने की तैयारी है। इसके तहत राज्य सरकार तय भर्ती नियमों के अनुसार इस वर्ष पारदर्शिता के माध्यम से 1 लाख सरकारी नौकरियों के पद भरेगी जिससे कि युवाओं का सपना साकार हो सके।
राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने दौसा के डूंगरपुर में परिवर्तित बजट वर्ष 2024-25 में मिली सौगातों के उपलक्ष्य में आयोजित धन्यवाद सभा में इसका ऐलान किया है। दावा किया जा रहा है कि ये पद शिक्षा से लेकर पुलिस, परिवहन, स्वास्थ्य व अन्य तमाम विभागों में भरे जाएंगे।
‘राइजिंग राजस्थान’ इन्वेस्टमेंट समिट
राजस्थान सरकार द्वारा राज्य में निवेश को बढ़ावा देने और रोजगार के अवसर सृजित किए जाने के लिए ही ‘राइजिंग राजस्थान’ इन्वेस्टमेंट समिट का आयोजन किया जाएगा। राज्य सरकार की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक ये इन्वेस्टमेंट समिट आगामी 9 से 11 दिसंबर तक जयपुर में आयोजित की जाएगी। इस समिट का लक्ष्य राज्य में निवेश को बढ़ावा देना है ताकि उद्योग के बाजार में और रौनक आ सके व युवाओं के समक्ष रोजगार के ढेर सारे अवसर उपलब्ध कराए जा सकें। इस इन्वेस्टमेंट समिट में ग्लोबल कंपनियों से लेकर देश के तमाम प्रतिष्ठित कंपनियों के चीफ शामिल होंगे।