Thursday, October 24, 2024
Homeदेश & राज्यRajasthan News: हीटवेव को लेकर एक्शन मोड में राजस्थान सरकार, बचाव के...

Rajasthan News: हीटवेव को लेकर एक्शन मोड में राजस्थान सरकार, बचाव के लिए जारी हुए अहम निर्देश; देखें पूरी रिपोर्ट

Date:

Related stories

Viral Video: अजमेर में मारपीट के भेंट चढ़ा ‘डांडिया नाइट’ कार्यक्रम, लात-घूसे चलता देख तमाशबीन बने रहे लोग; देखें वीडियो

Viral Video: शारदीय नवरात्रि का पहर जारी है। आज इसी क्रम में दुर्गा अष्टमी तिथि है और लोग 'मां महागौरी' की अराधना कर रहे हैं। नवरात्रि (Navratri 2024) के इस दौर में डांडिया का चलन भी तेजी से बढ़ा है और अब 'डांडिया नाइट' (Dandiya Night) का आयोजन उत्तर भारत के कई राज्यों में भी किया जा रहा है।

Rajasthan Police Constable Bharti Result: CBT परीक्षा में सफल हुए उम्मीदवारों की सूची जारी; जानें कैसे चेक करें रिजल्ट?

Rajasthan Police Constable Bharti Result: राजस्थान में वर्ष 2023 में आयोजित कांस्टेबल भर्ती कम्प्यूटर आधारित परीक्षा (CBT) परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया गया है। इसके तहत CBT परीक्षा में सफल हुए उम्मीदवारों की सूची जारी की गई है।

Devnarayan Yojana: राजस्थान सरकार की इस योजना के तहत छात्राओं को मिल रही धनराशि और स्कूटी; जानें स्कीम से जुड़े डिटेल

Devnarayan Yojana: राजस्थान सरकार राज्य के अलग-अलग हिस्सों में शिक्षा ग्रहण कर रहीं छात्राओं को देवनारायण योजना के लिए प्रोत्साहन राशि और स्कूटी उपलब्ध करा रही है।

Rajasthan में अनाथ बच्चों के लिए वरदान है Palanhar Yojana, शिक्षा, भोजन और धनराशि के साथ कई अन्य सुविधा दे रही सरकार

Rajasthan Palanhar Yojana: राजस्थान सरकार राज्य के नागरिकों को सुविधाएं देने और उनके हितों का ख्याल रखने के लिए तमाम तरह की योजनाओं का संचालन कर रही है। उनमें से एक है राजस्थान पालनहार योजना।

Rajasthan News: उत्तर भारत के राजस्थान में इन दिनों भीषण गर्मी का दौर जारी है। इसी क्रम में राज्य के सभी प्रमुख जिलों में लोगों को तपती धूप के साथ हीटवेव का भी सामना करना पड़ रहा है। राजस्थान सरकार ने हीटवेव (लू) के कहर व गर्मी के इस बढ़ते क्रम को देखते हुए आवश्यक निर्देश जारी किए हैं।

राजस्थान सरकार के आधिकारिक एक्स हैंडल से स्पष्ट किया गया है कि “हीटवेव (लू) लोगों के लिए घातक सिद्ध हो सकती है। ऐसे में गर्मी के दौरान घरों से बाहर जाते समय हलके रंग के सूती कपड़े पहनें और सिर को कपड़े से ढंककर रखें।” दावा किया जा रहा है कि इन उपायों को अपनाकर लोग खुद को हीटवेव की चपेट में आने से बचा सकते हैं।

हीटवेव को लेकर एक्शन मोड में सरकार

राजस्थान में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में सरकार चला रही भाजपा, राज्य के विभिन्न हिस्सों में चल रहे हीटवेव को लेकर एक्शन मोड में नजर आ रही है। राजस्थान सरकार की ओर से आए दिन हीटवेव से बचाव को लेकर उपाय सुझाए जा रहे हैं।

राजस्थान सरकार के आधिकारिक एक्स हैंडल से स्पष्ट किया गया है कि भीषण गर्मी के इस मौसम में हीटवेव (लू) लोगों के लिए घातक सिद्ध हो सकती है। ऐसे में घरों से बाहर निरलते समय हलके रंग का सूती कपड़ा पहनें और साथ ही अपने सिर को ढंककर रखें। इसके अलावा भी पूर्व में सरकार की ओर से स्पष्ट किया जा चुका है कि हीटवेव से खुद की रक्षा करने के लिए तरल एवं ठंडे पेय पदार्थ जैसे कि नारियल पानी, छाछ व नींबू पानी का सेवन करें।

हीटवेव से कैसे करें अपनी रक्षा?

राजस्थान के साथ देश के विभिन्न हिस्सों में भी भीषण गर्मी का दौर जारी है। इस दौरान सामान्य तापमान का आंकड़ा लगातार 42 से 45 डिग्री सेल्सियस को पार कर रहा है और हीटवेव का कहर देखने को मिल रहा है। ऐसे में लोगों के सामने सबसे बड़ी चुनौती है भीषण गर्मी व हीटवेव से खुद की रक्षा करना।

स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा दिए गए निर्देश के तहत लोगों को हीटवेव से बचने के लिए ज्यादा से ज्यादा पानी पीना होगा। इसके अलावा छाएदार स्थान को देखकर ही शरण लें और अपने ओरल रिहाइड्रेशन साल्ट (ORS) युक्त पानी के अलावा अपने साथ ठंडक के लिए गीले तौलिये या कपड़े लेकर चलें। हीटवेव व गर्मी से बचने के लिए खुद को डी-हाइड्रेटेड होने से बचाएं व हल्के और ढीले सूती कपड़े पहनें। इसके अलावा बाहर जाते समय सनस्क्रीन लोशन लगाएं या छाया में रहने का प्रयास करें तथा सुरक्षा के लिए टोपी और छाते का उपयोग कर हीटवेव से बचा जा सकता है।

Gaurav Dixit
Gaurav Dixithttp://www.dnpindiahindi.in
गौरव दीक्षित पत्रकारिता जगत के उभरते हुए चेहरा हैं। उन्होनें चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय से अपनी पत्रकारिता की डिग्री प्राप्त की है। गौरव राजनीति, ऑटो और टेक संबंघी विषयों पर लिखने में रुची रखते हैं। गौरव पिछले दो वर्षों के दौरान कई प्रतिष्ठीत संस्थानों में कार्य कर चुके हैं और वर्तमान में DNP के साथ कार्यरत हैं।

Latest stories