Rajasthan News: राजस्थान के रेत में इन दिनों मॉनसून सक्रिय नजर आ रहा है। मौसम विभाग ने राजस्थान (Rajasthan) में भारी बारिश की आशंका जताई है और इस क्रम में राज्य के अलग-अलग हिस्सों के लिए अलर्ट जारी किया है। बता दें कि राज्य में हो रही इस भीषण बारिश का असर खरीफ सत्र की फसलों पर खूब पड़ा है। इस बारिश की चपेट में आने से राज्य में मक्का, उड़द व मूंग की फसलों को भारी नुकसान झेलना पड़ा है। इससे राजस्थान के ज्यादातर किसान निराश हैं।
बता दें कि राजस्थान (Rajasthan) में बीते दो दिनों से भारी बारिश का क्रम जारी है जिससे की राज्य के विभिन्न हिस्सों में जलजमाव नजर आया और इसके ही साथ किसानों को भी खूब नुकसान हुआ है।
भारी बारिश से बर्बाद हुए फसल
बता दें कि इस भीषण बारिश की चपेट में आने से राज्य के अलग-अलग हिस्सों में खड़े खरीफ के फसल तबाह हो गए। इसमें मक्का, उड़द व मूंग जैसे फसल शामिल हैं। खबरों की मानें तो फसलों की कटाई के समय हुए इस भीषण बारिश से किसानों को खूब नुकसान पहुंचा है। राजस्थान के भीलवाड़ा जिले में ही 4 लाख 13 हज़ार हेक्टेयर से ज्यादा की भूमि में खरीफ के इन फसलों की बुआई की गई थी। इसमें से 25 से 30 फीसदी तक के फसल बारिश की चपेट में आने से नुकसान हो गए। वहीं अब स्थिति ये है कि इसके बाद से फसलों से लागत का निकलना भी मुश्किल नजर आ रहा है।
जारी रहेगा बारिश का कहर
मौसम विभाग के अनुसार राजस्थान के अलग-अलग हिस्सों में भारी बारिश का कहर जारी रहेगा। मौसम विभाग ने आज, कल और 19 सितंबर को राज्य के लिए अलर्ट जारी किया है। ऐसे में कहा जा रहा है कि राजस्थान में बारिश का ये क्रम जारी रहेगा जिससे की और फसलों का नुकसान हो सकता है। बता दें कि राजस्थान में बीते दो दिनों से भारी बारिश का क्रम जारी है जिससे की खेतों से लेकर चौक-चौराहों तक पानी ही पानी नजर आ रहा है।
कम बारिश होने से भी हुआ था फसलों का नुकसान
बता दें कि मॉनसून सत्र के शुरु होने के साथ राज्य में कम बारिश देखने को मिली थी। इस दौरान खरीफ के फसलों की बुआई चल रही थी। राज्य के कई क्षेत्रों में तो बारिश का नामों-निशान नहीं नजर आया था। ऐसे में मॉनसून के शुरुआती सत्र में इन फसलों को बारिश के ना होने से बहुत नुकसान हुआ था। ज्यादातर मक्का, उड़द व मूंग की फसलें तो शुरु में ही सूख गई थीं और अब कटाई सत्र के दौरान हो रही भारी बारिश से भी फसलों का नुकसान हो रहा है। ऐसे में राज्य के किसान तो मौसम की इस दोहरी मार से तगड़ा नुकसान झेल रहे हैं।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।