Rajasthan News: लोकसभा चुनाव के नतीजों की घोषणा के बाद अब एक बार फिर राज्य सरकारें एक्शन मोड में नजर आ रही हैं। इसी क्रम में अब यूपी की योगी आदित्यनाथ सरकार के बाद राजस्थान में सीएम भजनलाल शर्मा ने भी राज्य के विभिन्न विभागों में भर्ती प्रक्रिया के संबंध में समीक्षा बैठक की है।
सीएम भजलाल शर्मा द्वारा की गई समीक्षा बैठक से कई अहम संकेत मिले हैं जिससे भर्ती अभियान को रफ्तार मिलने का दावा किया जा रहा है। सीएम भजनलाल ने बैठक के दौरान ही कई आवश्यक दिशा-निर्देश जारी कर पूर्ण निष्पक्षता और पारदर्शिता के साथ भर्तियां कराने के निर्देश दिए हैं।
भर्ती अभियान को मिलेगी रफ्तार
लोकसभा चुनाव के दौरान चुनावी आचार संहिता के कारण भर्ती प्रक्रिया पर असर पड़ा था। हालाकि अब चुनावी दौर समाप्त हो गए हैं और लोकसभा 2024 का परिणाम जारी कर दिया गया है जिसके बाद राज्य सरकारें एक्शन मोड में नजर आ रही हैं।
राजस्थान सरकार ने भी इसी क्रम में सीएम भजनलाल शर्मा की अध्यक्षता में आज विभिन्न विभागों में भर्ती अभियान को लेकर समीक्षा बैठक कर इसे रफ्तार देने के निर्देश जारी किए हैं। सीएम भजनलाल की ओर से स्पष्ट किया गया है कि “सशक्त युवा, समृद्ध राजस्थान के संकल्प के तहत उनकी सरकार के कार्यकाल में पूर्ण निष्पक्षता और पारदर्शिता के साथ भर्तियां हो रही हैं और युवाओं के सपनों को नई उड़ान मिल रही है।”
UP में भी हो चुकी है समीक्षा बैठक
राजस्थान सरकार द्वारा भर्ती अभियान को लेकर आयोजित की गई समीक्षा बैठक से पहले उत्तर प्रदेश में सभी विभागों में रिक्त पदों को भरने के निर्देश जारी किए जा चुके हैं। सीएम योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में बीते दिन आयोजित हुए समीक्षा बैठक में, सभी अपर मुख्य सचिव व प्रमुख सचिव को स्पष्ट किया गया था कि, जल्द से जल्द सभी विभागों में रिक्त पदों की सूचि बनाकर भर्ती प्रक्रिया को रफ्तार दी जाए।