Rajasthan News: राजस्थान में इन दिनों भीषण गर्मी का दौर जारी है। इस बीच राज्य के अलग-अलग हिस्सों में बिजली का संकट भी सामने आया है जिससे निपटने के लिए राज्य सरकार लगातार प्रयासरत है। इसी क्रम में सूबे के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने बीते दिनों केन्द्रीय ऊर्जा मंत्री मनोहर लाल खट्टर से मुलाकात कर, राजस्थान को अनावंटित बिजली का कोटा देने का प्रसातव दिया था।
राजस्थान सरकार के इस प्रस्ताव को केन्द्र के ऊर्जा मंत्रालय ने मंजूरी दे दी है। शासन की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक अब राजस्थान को 2 रीजनल पूल से अनावंटित बिजली का कोटा मिल सकेगा जिसके बाद बिजली की समस्या समाप्त हो सकेगी।
राजस्थान में मिलेगा अनावंटित बिजली का कोटा
राजस्थान में भीषम गर्मी के बीच लोगों को राहत देने के लिए केन्द्र की ऊर्जा मंत्रालय ने सराहनीय पहल की है। सूबे के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने बीते दिनों ऊर्जा मंत्री मनोहर लाल खट्टर से मुलाकात कर बिजली संकट की समस्या के बारे में जानकारी दी थी और अनावंटित बिजली कोटा की मांग की थी। केन्द्र ने राजस्थान सरकर के इस प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है और अब प्रदेश को दो अनावंटित पूल से 200-200 मेगावाट (कुल 400 मेगावाट) बिजली मिल सकेगी।
राज्य सरकार की ओर से स्पष्ट किया गया है कि शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में निर्बाध बिजली की सप्लाई के लिए राज्य सरकार लगातार प्रयासरत है।
गर्मी से मिलेगी राहत
भीषण गर्मी के बीच केन्द्र के ऊर्जा मंत्रालय ने राजस्थान में अनावंटित बिजली का कोटा देने का निर्णय लिया है। अनावंटित बिजली का ये कोटा 26 जून 2024 से मिलना शुरू हो जाएगा। इसके तहत दक्षिण एवं पश्चिम के अनावंटित पूल से 200-200 मेगावाट बिजली 24 घंटे उपलब्ध कराई जाएगी। दावा किया जा रहा है कि अत्याधिक मात्रा में विद्युत की आपूर्ति से लोगों को गर्मी से राहत मिल सकेगी और व्यवसाय से लेकर अन्य सभी काम आसानी से किए जा सकेंगे।