Home पॉलिटिक्स Rajasthan News: सबसे बड़ी शादी का पण्डाल तेज आंधी में हुआ धड़ाम,Gehlot...

Rajasthan News: सबसे बड़ी शादी का पण्डाल तेज आंधी में हुआ धड़ाम,Gehlot सरकार के मंत्री बचे बाल-बाल,फिर वर-वधु से किया ये वादा

0

Rajasthan News: राजस्थान के बारां के बमूलिया में शुक्रवार 26 मई 2023 को एक सर्वधर्म निःशुल्क सामुहिक विवाह समारोह हो रहा था। जिसमें 2222जोड़ो का विवाह कार्यक्रम चल रहा था। कार्यक्रम में 2111 हिन्दू और 111 मुस्लिम जोड़े शादी के बंधन में बंध गए। तभी देर रात अचानक आई तेज आंधी के कारण विवाह स्थल पर बने कई डोम और टेंट धराशायी हो गए। जिसमे एक डोम के नीचे कार्यक्रम के आयोजक खान मंत्री प्रमोद जैन भाया और उनके साथी बाल बाल बच गए। ऐसे में आनन फानन में इन टेंटो और डोमों को दोबारा लगाने का काम शुरू किया गया। देर रात तक बिजली गुल रहने के कारण अभी व्यवस्थाओं को दोबारा खड़ा करने में काफी मशक्कत करनी पड़ी।

आयोजन के मीडिया प्रभारी ने दी जानकारी

इस सर्वधर्म निशुल्क विवाह समारोह आयोजन के मीडिया प्रभारी मनोज जैन आदिनाथ ने बताया कि सबकुछ फिर से व्यवस्थित करने का तेजी से प्रयास किया जा रहा है। हालांकि इस तरह की किसी भी तरह की आपदा के अंदेशे से निबटने के लिए हमने पहले से ही तैयारियां कर रखी थी। हालांकि मुख्य स्थल जैसे वरमाला पंडाल और फेरों के पंडाल पूरी तरह सुरक्षित हैं। इस अंधड़ में अधिकांश डोम और पण्डाल सुरक्षित हैं। खाने पीने की व्यवस्था लगातार सुचारू है।

इसे भी पढ़ेंःNew Parliament Building: तमिल परंपराओं से सेंगोल की होगी नई संसद में स्थापना, जानें क्या है इसका चोल साम्राज्य से संबंध?

मंत्री प्रमोद जैन ने बताई आंखों देखी

सामुहिक विवाह समारोह में शामिल मंत्री प्रमोद जैन ने बताया कि गुरुवार देर रात तैयारियां पूरी करते समय अचानक तेज आंधी आ गई। अचंभित वो जिस पण्डाल में बैठे थे वो तेजी से हिलने डुलने लगा। तभी खतरा भांप सभी लोग पाण्डल से बाहर की तरफ भागे । वह अपनी कार में बैठ ही पाए थे कि पण्डाल तेजी से भरभराकर गिरा। जिसमे डोम का एक हिस्सा उनकी कार के पिछले हिस्से पर गिरने से बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। इसमें कांग्रेस नेता गिरिराज शर्मा सहित कई नेताओं को चोटें भी आई हैं।

दहेज में दिया जाने वाला सामान भी क्षतिग्रस्त

प्रमोद जैन ने बताया कि 2222 जोड़ों के लिये बनाए गए 4444 कॉटेज आंधी में तबाह हो गए। जिस डोम में उपहार स्वरूप दिए जाने वाला इलेक्ट्रॉनिक सामान रखा हुआ था उन्हें भी काफी नुकसान पहुंचा है। लेकिन उन्होंने मंच से संबोधन में एलान किया कि प्रत्येक वर वधू को उपहार में दिए जाने वाला सामान10 दिन के अंदर उनके घर पहुंचा दिया जाएगा।

इसे भी पढ़ेंः New Parliament Building: नए संसद भवन का एमपी कनेक्शन संयोग है या प्रयोग! जानें क्यों इन मंदिरों से हो रही तुलना?

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।


Exit mobile version