Home देश & राज्य Rajasthan में पानी को लेकर अब होगी क्रांति, डैम नीति के जरिए...

Rajasthan में पानी को लेकर अब होगी क्रांति, डैम नीति के जरिए प्रदेश होगा ख़ुशहाल  

0
Rajasthan News
Rajasthan News

Rajasthan News: राजस्थान में अक्सर पानी की कमी देखी गई है। यह वो राज्य है जो शुरू से ही पानी को लेकर तंग रहा है। इसके पीछे का कारण यह है, कि राजस्थान रेगिस्तानी इलाका है। ऐसे में वहां पर अत्यधिक गर्मी पड़ने की वजह से वाटर लेवल अक्सर नीचे रहता है। हमने राजस्थान के पानी को लेकर बहुत सी टाइप के फिल्मों को भी देखा है। यहां आज भी लोगों को पानी पीने के लिए मीलों दूर चलना पड़ता है। ऐसे में अब खबर आ रही है, कि राजस्थान अब अपने डैम नीति के जरिए प्रदेश के लोगों की प्यास बुझाने वाला है। बता दें कि कुछ डैम राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे की सरकार में बनने की मंजूरी मिली थी। और अब कुछ प्रदेश के वर्तमान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के सरकार में बनेंगे।     

डैम नीति पर राजस्थान का ध्यान केंद्रित

बता दें कि राजस्थान में इस वक्त बहुत सारे डैम बनाए जा रहे हैं। बताया जा रहा है, उनका कार्य अभी तेजी (प्रगति) पर चल रहा है। ऐसे में अब कहा यह जा रहा है, कि इन सभी डैम के बन जाने के बाद राजस्थान में पानी को लेकर नई क्रांति आने वाली है। बता दें कि सबसे पहले राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे की सरकार में डैम को बनाने के लिए मंजूरी मिली थी, तब इस डैम को नरौरा बैराज का नाम दिया गया था। यह डैम कालीसिंध नदी पर स्थित है। 

लेकिन अभी फ़िलहाल खबरे यह सामने निकल कर आ रही हैं कि इस डैम के जरिए दो और नए प्रोजेक्ट्स पर सरकार कार्य करने जा रही है। बताया जा रहा है, इस दो नए डैम को बनाने का मुख्य उद्देश्य आसपास के खेतिहर किसानों को पानी की आपूर्ति और लोगों को सही मात्रा में जल मिल सके उस दिशा में कार्य किया जा रहा है। यही नहीं खबरों की मानें तो हाड़ौती में भी दो नए डैम के साथ-साथ महलपुर डैम बनने के लिए प्रस्तावित हैं। 

राजस्थान में और कौन से डैम पर कार्य किया जा रहा है 

खबरों और मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो राजस्थान के बारां जिले की रामगढ़ में पहला बांध कूल नदी पर बनने जा रहा है। जो कि देखा जाए तो यह 167 किलोमीटर दूर (टोंक जिले) तक के एरिया को कवर करने वाला है। ऐसे में इसके अंतर्गत आने वाले क्षेत्र पानी की समस्या निजात पा सकेंगे।

इसके अलावा बूंदी जवाहर सागर बांध, कोटा बैराज आदि सभी डैम पहले से पानी को संचित कर प्रदेश के लोगों की प्यास बुझा रहे हैं। ऐसे में अब माना जा रहा है, कि राजस्थान के डैम नीति के कारण अब एक नई क्रांति आने वाली है।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Exit mobile version