Home एजुकेशन & करिअर Rajasthan Police Constable Bharti Result: CBT परीक्षा में सफल हुए उम्मीदवारों की...

Rajasthan Police Constable Bharti Result: CBT परीक्षा में सफल हुए उम्मीदवारों की सूची जारी; जानें कैसे चेक करें रिजल्ट?

Rajasthan Police Constable Bharti Result: राजस्थान कांस्टेबल भर्ती 2023 CBT परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों की लिस्ट जारी कर दी गई है।

0
Rajasthan Police Constable Bharti Result
सांकेतिक तस्वीर

Rajasthan Police Constable Bharti Result: राजस्थान में वर्ष 2023 में आयोजित कांस्टेबल भर्ती कम्प्यूटर आधारित परीक्षा (CBT) परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया गया है। इसके तहत CBT परीक्षा में सफल हुए उम्मीदवारों की सूची जारी की गई है। जिन उम्मीदवारों ने इस परीक्षा (Rajasthan Police Constable Bharti Result) में हिस्सा लिया था वे राजस्थान पुलिस की आधिकारिक वेबसाइट police.rajasthan.gov.in पर जाकर अपना परिणाम चेक कर सकते हैं।

Rajasthan Police Constable Bharti Result कैसे चेक करें?

Rajasthan Police Constable भर्ती परिणाम चेक करने के लिए उम्मीदवारों को सबसे पहले राजस्थान पुलिस की आधिकारिक वेबसाइट police.rajasthan.gov.in पर जाना होगा। इसके बाद होमपेज पर दिख रहे ‘पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा’ से जुड़े लिंक पर क्लिक करना होगा।

पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा से जुड़े लिंक पर क्लिक कर उम्मीदवार जारी की गई सूची में अपने नाम व रोल नंबर से मिलान कर लें। इस प्रक्रिया के तहत आपको परिणाम पता चल जाएगा। यदि आप चाहें तो यहां से रिजल्ट डाउनलोड कर उसकी प्रति भी निकाल सकते हैं।

3000 से ज्यादा पदों पर होनी है भर्ती

राजस्थान पुलिस विभाग मे कांस्टेबल के 3578 पदों पर भर्ती के लिए कम्प्यूटर आधारित परीक्षा (CBT) परीक्षा का आयोजन हुआ था। इसी भर्ती परीक्षा से जुड़ा परिणाम आज जारी किया गया है। इसके बाद अन्य आवश्यक प्रक्रियाओं का पालन कर पुलिस विभाग में 3578 रिक्त पद भरे जाएंगे।

23 से 25 सितंबर के बीच हुई थी दक्षता परीक्षा

राजस्थान में बीते महीने सितंबर की 23 तारीख से 25 तारीख के बीच ही कॉन्स्टेबल चालक/घुड़सवार/श्वान दल/बैंड पद के अभ्यर्थियों की दक्षता परीक्षा (Proficiency Test) कराई गई थी। ये परीक्षा रेंज मुख्यालय स्तर पर आयोजित की गई थी। वहीं कांस्टेबल भर्ती 2023 के लिए कम्प्यूटर आधारित परीक्षा (CBT) परीक्षा की बात करें तो इसका आयोजन 13 और 14 जून 2024 को किया गया था जिसका परिणाम अब जारी कर दिया गया है।

Exit mobile version