Rajasthan Politics: कांग्रेस की तरफ से राजस्थान विधानसभा चुनाव की तैयारियां शुरू हो गई। सीएम गहलोत साल के अंत में होने जा रहे विधानसभा चुनाव के लिए चुनावी बिगुल फूंकने को तैयार हैं। सोमवार सीएम गहलोत की तरफ से बताया गया है कि 6 अप्रैल को पार्टी चुनावी अभियान की शुरुआत करेगी। इसके लिए पार्टी ‘ जय भारत सत्याग्रह ‘ नाम से एक अभियान की शुरुआत करने जा रही है। इस अभियान की शुरुआत बाड़मेर में किया जाएगा जिसमें कांग्रेस के हजारों कार्यकर्ता मौजूद रहेंगे। वहीं कांग्रेस के कार्यकर्ता अभी से इस अभियान को सफल बनाने के लिए तैयारियों में जुट गए हैं।
आदर्श स्टेडियम बाड़मेर से होगी शुरुआत
कांग्रेस कार्यालय की तरफ से ये जानकारी दिया गया है कि आदर्श स्टेडियम बाड़मेर में सीएम गहलोत चुनावी अभियान की शुरुआत करेंगे साथ राजस्थान के लोगों को कई सौगातें भी प्रदान करेंगे। वहीं यह भी कहा गया कि इस अभियान के साथ – साथ कांग्रेस नेता राहुल गांधी की सदस्यता खत्म किए जाने को लेकर वो केंद्र सरकार के प्रति विरोध भी दर्ज करवाएंगे। इस अभियान की शुरुआत बाड़मेर में सुबह के 11 बजे से होगी।
ये भी पढ़ें: Delhi Assembly में विश्वास प्रस्ताव पारित, CM Kejriwal बोले- ‘पीएम मोदी देश को आगे ले जा सकते थे, लेकिन…’
पूरे भारत केंद्र सरकार को घेरने की कोशिश
राजस्थान सरकार में विधायक मेवाराम जैन ने बताया है कि इस अभियान की शुरुआत अभी राजस्थान में की जा रही है लेकिन आने वाले समय में इस अभियान के जरिए केंद्र सरकार को पूरे भारत में घेरने की कोशिश की जाएगी। कांग्रेस के कार्यकर्ता इस अभियान की तैयारियों में जुट गए हैं। आने वाले दिनों में एक बार फिर से राजस्थान में कांग्रेस की सरकार बनने जा रही है।
ये भी पढ़ें- Delhi MCD Budget 2023: एमसीडी का बजट हुआ पेश, AAP के सभी प्रस्ताव पास